शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भाई दूज की बधाई दी हैं। वहीं उन्होंने कहा कि भाई की प्रगति और लंबी आयु के लिए बहनों की कामना अमृत के समान है। यह पर्व भाई-बहन के मधुर संबंधों को प्रगाढ़ करता है।

सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- पावन पर्व भाई दूज की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भाई की प्रगति और लंबी आयु के लिए बहनों की कामना अमृत के समान है। प्रेम और समर्पण का यह पवित्र पर्व भाई-बहन के मधुर संबंधों को प्रगाढ़ करता है। आप सभी के जीवन में मधुरता अक्षुण्ण रहे, यही मंगलकामना है।

आपको बता दें कि आज गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में भाईदूज का कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रदेश की लाडली बहनें शामिल होंगे। सीएम डॉ मोहन यादव लाडली बहनों का पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे। भाईदूज के बाद से लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की लाडली बहनों को 1250 की जगह 1500 रुपये मिलेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H