हेमंत शर्मा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव पंचतत्व में विलीन हो गए। मुख्यमंत्री के बड़े भाई नंदू यादव ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। मोहन यादव ने अपने पिता को नम आखों से विदाई दी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता समेत परिवार के लोग मौजूद रहे। स्व पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा में दर्शन के लिए हुजूम उमड़ पडा।
मंगलवार को प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता पहुंचे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, दोनों उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने उज्जैन पहुंचकर स्व पूनमचंद यादव को श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार के दौरान, मुख्यमंत्री के बड़े भाई नंदू यादव ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।ये भी पढ़ें: पिता के निधन के बाद उज्जैन पहुंचे CM मोहन, भावुक पोस्ट कर लिखा- ‘मेरे जीवन की अपूरणीय क्षति…’
आपको बता दें कि सीएम मोहन के पिताजी सेठ पूनमचंद यादव का मंगलवार शाम को देहावसान हो गया था। वे एक हफ्ते से बीमार थे। उज्जैन के अस्पताल में भर्ती थे, कल शाम 6 बजे उन्हें घर लाया गया था। स्व. पूनम चंद यादव जी ने लगभग 100 वर्ष की आयु में स्वनिवास पर अंतिम सांस ली।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक