शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 124वें एपिसोड में राजधानी भोपाल और चंदेरी की साड़ी का जिक्र किया। सीएम डॉ मोहन यादव ‘मन की बात’ का श्रवण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने महिलाओं से संवाद किया और स्कूल में पौधारोपण भी किया।

सीएम डॉ मोहन यादव रविवार को भोपाल के शील पब्लिक स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस दौरान बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के 124वें एपिसोड में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की स्वच्छता का जिक्र किया। स्वच्छता में नंबर दो के पायदान पर आने पर बधाई देते हुए कहा कि भोपाल की एक टीम का नाम है- सकारात्मक सोच! इसमें 200 महिलाएं हैं। ये महिलाएं सिर्फ सफाई नहीं करतीं, लोगों की सोच भी बदलती हैं। एक साथ मिलकर शहर के 17 पार्कों की सफाई करना, कपड़े के थैले बांटना, इनका हर एक कदम संदेश है। ऐसे प्रयासों की वजह से भोपाल भी स्वच्छ सर्वेक्षण में काफी आगे आ गया है।

ये भी पढ़ें: शिक्षकों के लिए खुशखबरी: 20 हजार पदों पर होगी भर्ती, स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

चंदेरी की साड़ी का जिक्र

वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद वहां उपस्थित महिलाओं से संवाद किया और शील पब्लिक स्कूल परिसर में बरगद का पौधा रोपा। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम मोदी ने चंदेरी की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंदेरी की साड़ी भाई बहन को गिफ्ट करें। बहनों से घरों में खुशियां आ जाती है। बेटी तो घर की शोभा होती है।

ये भी पढ़ें: भाजयुमो जिला अध्यक्ष पर एक्शन: विक्रांत सिंह कुशवाह को पद से हटाया, दिल्ली में बस पर नशे की हालत में किया था हंगामा

एमपी में बनेंगे रेल के डिब्बे

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि रक्षाबंधन बड़े धूमधाम से मनाए। सरकार सभी त्योहार को मना रही है। चंदेरी की साड़ी का प्रमोशन करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि रीवा में 3 हजार करोड़ के निवेश के साथ 3 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। लाडली बहनों के उद्योग में काम करने पर 6 हजार रुपए हर महीने देंगे। युवकों को उद्योग में काम करने पर 5 हजार रुपए हर महीने देंगे। इसके साथ ही अब रेल के डब्बे भी एमपी में बनेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H