प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव बुधवार शाम को मंदसौर पहुंचे। जहां वे शहर में चल रहे महासोमयज्ञ में शामिल हुए। हवन में आहुति देने के साथ ही मंच पर शहर की जनता को संबोधित किया। इस दौरान आमजनों ने शराबबंदी को लेकर सीएम का आभार जताया।

बुधवार शाम को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सड़क मार्ग से नीमच से मंदसौर पहुंचे। जहां वे शहर में चल रहे महासोमयज्ञ में शामिल हुए। उन्होंने कई बीजेपी नेताओं के साथ हवन में आहुति दी। साथ ही मंच से शहर की जनता को संबोधित भी किया। सीएम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जिस प्रकार सरकार ने प्रदेश में दो नए टाइगर अभ्यारण डेवलप किए है। उसी तर्ज पर जल्द ही मंदसौर नीमच क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान मिलने जा रही है। जिले में बने गांधीसागर वन्य अभ्यारण को चिता अभ्यारण के रूप में डेवलप किया जा रहा है। जल्द ही इसकी सौगात क्षेत्र को मिलेगी।

ये भी पढ़ें: MP के किसानों को मिलेंगे सोलर पंप: मंडला में मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया ऐलान, कहा- डिफाल्टर किसानों का ब्याज भरेगी सरकार

आपको बता दें कि बुधवार रात को देश के गृहमंत्री अमित शाह सीआरपीएफ के राइजिंग डे कार्यक्रम में शामिल होने नीमच आ रहे हैं। जिसको लेकर सीएम आज अमित शाह की अगवानी करेंगे। साथ ही रात्रि विश्राम भी नीमच में ही करेंगे। गुरुवार सुबह अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन भी सीआरपीएफ के राइजिंग डे कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां अमित शाह राइजिंग डे परेड की सलामी लेंगे। साथ ही परेड का निरीक्षण भी करेंगे।

ये भी पढ़ें: सरला मिश्रा कांड की फाइल होगी ओपन: 28 साल बाद फिर होगी मामले की जांच, दिग्विजय सिंह पर लगे थे आरोप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H