आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच में सीएम डॉ मोहन यादव ने अपना काफिला रुकवाया और एक दुकान पर पहुंचकर लस्सी पी। उन्होंने दुकानदार को पैसे भी दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि नीमच की लस्सी और कचौरी का जवाब नहीं है। तेज गर्मी में लस्सी की छांव मिल गई, जिससे सारी गर्मी दूर हो गई।

दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नीमच में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भोपाल लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक नाश्ते की दुकान पर पड़ी। उन्होंने तुरंत काफिला रुकवाया और दुकान पर पहुंचकर लस्सी पी।

ये भी पढ़ें: ‘जहां CRPF वहां चिंता की कोई बात नहीं’, नीमच में अमित शाह बोले- 2026 तक देश नक्सलवाद से होगा मुक्त, राष्ट्र सुरक्षा के लिए जवानों ने वीरता का प्रदर्शन कर दिया बलिदान

बीजेपी विधायकों ने भी उठाया लुत्फ

इस दौरान सीएम के साथ सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, मनासा विधायक माधव मारू और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने लस्सी और कचौरी का आनंद लिया।

मुख्यमंत्री ने दुकानदार को दिए पैसे

लस्सी पीने के बाद मुख्यमंत्री ने दुकानदार को पैसे देना चाहे, लेकिन उसने मना कर दिया। बार-बार कहने पर दुकानदार राकेश सैनी ने रुपये लिए। राकेश ने बताया कि सीएम डॉ मोहन ने उनसे पूछा कि दुकान कब से चला रहे हो। इस पर राकेश ने बताया कि उनका परिवार पीढ़ियों से यह काम कर रहा है। पहले ठेले पर कचौरी बेचते थे। साल 2012 में दुकान लेकर काम शुरू किया।

ये भी पढ़ें: CRPF Foundation Day: गृह मंत्री अमित शाह नीमच में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल, राइजिंग-डे परेड की ली सलामी, जवानों को दिया वीरता पदक  

सीएम ने परिवार का भी जाना हालचाल

मुख्यमंत्री ने परिवार और बच्चों के बारे में भी जानकारी ली। राकेश ने बताया कि इससे पहले भी कई बड़े नेता उनकी दुकान पर आकर कचौरी और लस्सी का स्वाद ले चुके हैं। दुकान पर सीएम का स्वागत माला पहनाकर किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H