सुधीर दंडोतिया, भोपाल। लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर बीजेपी लगातार हमलावर हैं। इस बीच एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी पर निशाना साधा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि जब राहुल ने विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र का अपमान किया हो। विदेशी धरती पर देश के खिलाफ बोलना राष्ट्र विरोधी शक्तियों के एजेंडों को बढ़ावा देता है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- ‘राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी की देश तथा आरक्षण विरोधी मानसिकता एक बार पुनः उजागर हो गई। यह कोई पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र का अपमान किया हो। आरक्षण पर राजनीति करने वाली कांग्रेस की कुंठित मानसिकता अब सबके सामने है।’
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की किस बात भड़क गए गृहमंत्री अमित शाह, बोले-‘कोई छू कर तो दिखाओ…’- Amit Shah on Rahul Gandhi
राहुल की इस सोच को देश नहीं करेगा माफ- CM डॉ मोहन
उन्होंने आगे कहा कि ‘एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत वैश्विक शक्ति के रूप में प्रतिष्ठित हो रहा है, वहीं राहुल गांधी द्वारा अपने ही देश के खिलाफ विदेशी धरती पर बोलना राष्ट्र विरोधी शक्तियों के एजेंडा को बढ़ावा देता है। भारत को धर्म और जातियों के आधार पर बांटने वाली कांग्रेस का आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना भारत के संविधान का अपमान है। राहुल गांधी भारत की संवैधानिक व्यवस्थाओं का सम्मान करना कभी नहीं सीख सकते, उनकी इस सोच को देश कभी माफ नहीं करेगा।’
अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर है। जहां उन्होंने चीन, लोकसभा चुनाव, आरक्षण समेत अन्य मुद्दों पर बयान दिया। राहुल गांधी के बयानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य दल भी लगातार हमलावर हैं। कोई उन्हें कुंठाग्रस्त बता रहा है तो कोई देश विरोधी। इतना ही नहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला हैं। उन्होंने राहुल के विदेश दौरे को लेकर सवाल उठाए है। लक्ष्मण ने कहा कि राहुल की अमेरिका यात्रा विवादों में घिरती नजर आ रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक