राकेश चतुर्वेदी भोपाल। बुंदेलखंड का नाम आते ही ‘बुंदेलखंड पैकेज’ का स्मरण आ ही जाता है। एक बार फिर बुंदेलखंड में धनवर्षा होने जा रही है, लेकिन इस बार वीरों की ये धरती कोई सरकारी पैकेज लेगी नहीं बल्कि यहां के युवाओं को सालाना पैकेज देगी, और नतीजा यह होगा कि बुंदेलखंड से हर साल होने वाला पलायन एक हद तक थम जाएगा। इसका माध्यम बनेगी बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय पर कल होने जा रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आमंत्रण पर देश-विदेश के उद्योगपतियों ने कॉन्क्लेव में शामिल होने पर सहमति जताई है। उद्योग विभाग के अनुसार खनिज आधारित उद्योग, पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण, पेट्रोकेमिकल, बीड़ी, फर्नीचर, इंजीनियरिंग वर्क्स और पैकेजिंग जैसे उद्योगों में बड़ा निवेश आने के आसार हैं।

कल शुक्रवार को सागर में मध्य प्रदेश की चौथी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने जा रही है। इसकी सभी तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा है कि बुंदेलखंड में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार की ओर से लगातार किए जा रहे नवाचार से व्यापक निवेश की उम्मीद बनी है। इस निवेश से न सिर्फ आर्थिक विकास को गति मिलेगी, बल्कि रोजगार के नए हजारों अवसर भी पैदा होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सागर की रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने से पहले बुंदेलखंड क्षेत्र के साथ देश-विदेश के उद्योगपतियों से चर्चा की गई। सभी ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए व्यापक पैमाने पर निवेश करने में रुचि दिखाई है। आपको बता दें सरकार ने बुंदेलखंड में सागर के साथ छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह और पन्ना में बड़ा निवेश लाने की प्लानिंग की है।

ये भी पढ़ें: बुंदेलखंड में बढ़ेगा निवेश का दायरा: कल सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, आज ‘बुंदेलखंड हैकाथॉन’ का होगा आयोजन, मिलेंगे कई आकर्षक इनाम

बुंदेलखंड के उद्योगों पर एक नजर

सागर जिला

सागर जिले में 5 औद्योगिक क्षेत्रों में कुल 440 एकड़ भूमि पर 206 औद्योगिक इकाइयां कार्यरत हैं. इन इकाइयों में लगभग 211 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ है और 4789 लोगों को रोजगार मिल रहा है। प्रमुख परियोजनाओं में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी बीपीसीएल की ओर से बीना स्थित रिफाइनरी में 15000 करोड़ रुपए का निवेश शामिल है। इसके अलावा रिफाइनरी के विस्तार और पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए 49000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश प्रस्तावित है। इससे हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

छतरपुर जिला

छतरपुर जिले में 3 औद्योगिक क्षेत्र हैं, जो 145 एकड़ भूमि पर स्थित हैं। यहां कुल 82 औद्योगिक इकाइयां संचालित हैं. इनमें 19 करोड़ रुपए का निवेश और 560 लोगों को रोजगार मिला है। ग्राम ढढारी में 131 एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव है। दामची, नया गांव, पठापुर और सिकारपुरा में भी नए औद्योगिक क्षेत्रों का विकास प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें: ‘सागर की रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से बुन्देलखंड को मिलेगी औद्योगिक गति’, CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- विकास में कोई कसर नहीं रहने देंगे

टीकमगढ़ जिला

टीकमगढ़ जिले में 4 औद्योगिक क्षेत्र हैं, जिनमें कुल 32 औद्योगिक इकाइयां कार्यरत हैं। इनसे लगभग 12 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ है और 358 लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। प्रमुख योजनाओं में बेल मेटल क्लस्टर और फर्नीचर क्लस्टर का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अलावा सुनोरा खिरिया, कारी खास और लिधौरा उगड़ में भी औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं।

निवाड़ी जिला

निवाड़ी जिले में 3 औद्योगिक क्षेत्र हैं, जिनमें कुल 119 औद्योगिक इकाइयां संचालित हैं। यहां 135 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ है और 1690 लोगों को रोजगार मिला है। महत्वपूर्ण परियोजनाओं में पैसिफिक मेटा स्टील्स द्वारा 1772 करोड़ रुपए के निवेश से इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। इससे 1164 लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही बबेड़ी जंगल और ग्राम जेर में नए औद्योगिक क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: MP के सागर में होगा चौथा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, इन नए निवेशों की आने की संभावना, जानें कब हाेगा आयोजन

दमोह जिला

दमोह जिले में 3 औद्योगिक क्षेत्र हैं, इनमें कुल 53 औद्योगिक इकाइयां कार्यरत हैं। इनसे 16 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ है और 210 लोगों को रोजगार मिला है। यहां मेसर्स जेएसडब्ल्यू सीमेंट 3000 करोड़ रुपए के निवेश से सीमेंट प्लांट का निर्माण प्रस्तावित है।

पन्ना जिला

पन्ना जिला हीरे की धरती के रूप में जाना जाता है। औद्योगिक विकास की दिशा में भी अग्रसर है। जिले में 2 औद्योगिक क्षेत्र हैं, जिनमें 20 औद्योगिक इकाइयां कार्यरत हैं। इनसे 46 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश हुआ है और 178 लोगों को रोजगार मिला है। प्रमुख परियोजनाओं में अमानगंज में 2000 करोड़ रुपए के निवेश से सीमेंट प्लांट का निर्माण और डायमंड बिजनेस पार्क की स्थापना शामिल है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m