राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती, समाज को नई दिशा देने और प्रगति को गति देने में पत्रकारिता जगत की अहम भूमिका है।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। वर्ष 1966 में आज ही के दिन भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना हुई थी। लोकतंत्र को मजबूत करने, समाज को नई दिशा देने और प्रगति को गति देने में पत्रकारिता जगत की महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडिया के सभी साथियों को मंगलकामनाएं।

ये भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन ने क्रांति गौड़ को सौंपा 1 करोड़ का चेक: 5000 छात्रावास में अध्यक्ष की भर्ती का ऐलान, रानी दुर्गावती के नाम पर कन्या छात्रावास और आश्रम शाला

आपको बता दें कि हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। आज ही के दिन भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना हुई थी। यह दिन स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का एक प्रतीक है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H