सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की मानवता देखने को मिली। जब उन्होंने सड़क हादसे में घायल लोगों की तत्काल मदद की। CM मोहन और VD शर्मा ने काफिला रुकवाकर एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भिजवाया।

दरअसल, सीएम मोहन और बीजेपी प्रत्याशी पवई में प्रचार के बाद पन्ना जा रहे थे। जहां पन्ना जिले के सिमरिया गांव के पास मिनी ट्रक और बाइक के बीच एक्सीडेंट हुआ था। घायलों को देख मुख्यमंत्री ने अपना काफिला रुकवा दिया और तत्काल मदद की।

पन्ना में CM मोहन का रोड शो: बोले- खजुराहो में कांग्रेस पहले ही मैदान छोड़कर भाग चुकी, भिंड में भी किया चुनाव प्रचार, छतरपुर में VD शर्मा ने बाइक से किया जनसंपर्क

CM डॉ यादव ने एंबुलेंस को बुलाया और फिर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समुचित इलाज के भी निर्देश दिए है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं प्रदेश के मुखिया मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के इस पहल की जमकर तारीफ हो रही है।

24 के रण में चाय वाला: 28वीं बार आजमा रहे किस्मत, पार्षद से लेकर राष्ट्रपति तक का लड़ चुके हैं चुनाव, चौथी बार लड़ेंगे लोकसभा इलेक्शन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H