मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पन्ना जिले में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने खजुराहो लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के समर्थन में रोड शो कर रथ सभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा हैं। CM ने कहा कि खजुराहो में कांग्रेस पहले ही मैदान छोड़कर भाग चुकी है।

गुरुवार को मुख्यमंत्री पन्ना जिले पहुंचे। जहां उन्होंने पवई में भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री दिलीप अहिरवार सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा के चक्रव्यूह में फंसे यदुवंशी: साथियों ने भी छोड़ा साथ, कलयुग में कौरव और पांडव हुए एक

CM बोले- हर तरफ मोदी-मोदी का नारा गूंज रहा

रोड शो के दौरान सीएम मोहन ने कहा कि रण के क्षेत्र में बिगुल बज चुका है। आमने-सामने हम सेना को ललकार रहे हैं। बुंदेलखंड की धरती पर भाजपा के कार्यकर्ताओं का दम देखकर, कांग्रेस पहले से ही मैदान छोड़कर भाग चुकी है। कांग्रेस के पते नहीं लग रहे है। पूरे देश में पूरब से पश्चिम तक, उत्तर से दक्षिण तक चारों तरफ मोदी-मोदी का नारा गूंज रहा है। ये नारा PM मोदी का नहीं, 100 करोड़ वोट देने वाले मतदाताओं का विजय का शंखनाद है। खजुराहो की जनता ने जो कहा वो नरेंद्र मोदी के माध्यम से पूरा किया जायेगा।

ये ट्रेलर, पिक्चर अभी बाकी है- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2013 से पहले मध्यप्रदेश में रेलवे के लिए केंद्र सरकार डेढ़ सौ करोड़ देती थी। आज पीएम मोदी के माध्यम से 15 हजार करोड़ रुपये रेलवे के लिए मिल रहा है। ये अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में 2014 में लोकसभा की 27 सीटे थी, 2019 में 28 सीटे हई, अब 2024 में हम लोकसभा की सभी 29 सीटे मोदी जी को देने वाले हैं। खजुराहो में 45 हजार करोड रुपये की केन बेतवा परियोजना के माध्यम से सिंचाई का लाभ बुंदेलखंड की धरती को मिला है। हर खेत में सिंचाई का पानी, हर घर में नल का जल और रोजगार के साधन मिलेंगे।

24 के रण में चाय वाला: 28वीं बार आजमा रहे किस्मत, पार्षद से लेकर राष्ट्रपति तक का लड़ चुके हैं चुनाव, चौथी बार लड़ेंगे लोकसभा इलेक्शन

सीएम ने कहा कि पन्ना के अंदर मेडिकल कॉलेज बनेगा। किसी गरीब बीमार को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है। यहीं उसका इलाज होगा। गंभीर मरीज को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बड़े अस्पताल में ले जाने के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने आह्वान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है। आने वाले 26 तारीख को प्रत्येक वोट भाजपा के पक्ष में डालने का संकल्प करें। आपका वोट PM मोदी के हाथ को मजबूत करेगा।

CM मोहन ने भिंड में भी किया रोड शो

इससे पहले सीएम डॉ मोहन यादव ने भिंड में लोकसभा प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने जनता से संध्या राय के समर्थन में वोट करने की अपील की।

VD शर्मा ने बाइक से किया जनसंपर्क

इधर, छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा में युवा मोर्चा ने बाइक रैली निकाली। जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा शामिल हुए। VD शर्मा ने मोटर साइकिल से जनसंपर्क किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H