उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में उज्जैन संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान संभाग के सभी कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों को उचित निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि पुलिस के लंबित प्रमोशन के आदेश तुरंत जारी करें। जबरन वसूली की घटनाओं पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें।

रविवार को सीएम डॉ मोहन ने उज्जैन में कलेक्टर कार्यालय संकुल भवन में उज्जैन संभाग के विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक ली। इस मीटिंग में संभाग के सभी कलेक्टर और पुलिस अधिकारियों मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में जहां भी विकास कार्य को लेकर सौगात देना होगी, वहीं पर कैबिनेट की बैठक की जाएगी।

मोहन ने तोड़ा मिथक: CM बनने के बाद पहली बार महाकाल की नगरी में बिताई रात, कहा- उज्जैन से ग्वालियर राजधानी ले जाने सिंधिया परिवार ने की थी राजनीति

उज्जैन में होगी कैबिनेट की पहली बैठक

उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मध्य प्रदेश में कैबिनेट की पहली बैठक उज्जैन में होगी। डॉ. यादव ने कहा कि कैबिनेट की बैठक राजधानी भोपाल में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में होगी। जहां भी विकास कार्य को लेकर सौगात देना होगी वहां पर कैबिनेट के सभी मंत्री एकत्रित होकर बैठक कर साथ सौगात देंगे।

मंत्रिमंडल पर सस्पेंस आज हो सकता है खत्म: CM मोहन जाएंगे दिल्ली, BJP के दिग्गज नेताओं से होगी चर्चा

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इसकी शुरुआत मकर संक्रांति से उज्जैन से होने जा रही है। CM मोहन ने उज्जैन का महत्व समझाते हुए कहा कि जब मकर संक्रांति पर सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर आगे बढ़ता है तो उज्जैन से ही सूर्य उत्तरायण की ओर तिल तिल बढ़ता जाता है, इसलिए कैबिनेट की पहली बैठक मकर संक्रांति को उज्जैन में की जाएगी।

MP सरकार का बड़ा फैसला: शिवराज सिंह के कार्यकाल में रहे सभी मंत्रियों के निजी स्टाफ को भेजा गया मूल विभाग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus