अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे। सीएम शिवराज दूसरे चरण के कार्यों का अवलोकन करेंगे। सुबह 11.45 बजे उज्जैन पहुंचेंगे।
सीएम 27 समितियों के संयोजकों और समाजसेवियों के साथ बैठक करेंगे। महाकाल लोक की देख रेख की जिम्मेदारी के विषय पर चर्चा होगी। अफसरों के साथ महाकाल योजना के दि्वतीय चरण के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी 505 करोड़ रुपये से प्रोजेक्ट तैयार करने में जुटी है। जून- 2023 तक काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मार्निंग एक्शन बैठक की कड़ी में आज दमोह जिले के अधिकारिरयों की क्लास लगाई। सीएम ने समीक्षा बैठक में सड़कों के रीस्टोरेशन के काम को लेकर निर्देश दिए। कहा-कुछ सड़कें अभी तक ठीक नहीं हुई है इस काम को गंभीरता से ले।
नल जल योजना को लेकर सीएम ने योजनाएं पूर्ण होने पर विधायकों को सूचित करने कहा। मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता नल से जल घरों में पहुंचाना है। बिना बाधा के घर तक पानी पहुंचे, जल देना पुण्य का काम है।
मुख्यमंत्री ने बयान में कामों को लेकर खुशी जताई है। कहा- विधायक बता रहे हैं सभी शिविर लगाए जा रहे हैं प्रसन्नता की बात है। अधिकारियों ने बताया कि किस्त प्राप्ति हेतु लेनदेन की शिकायत आई हैं। अनुचित राशि की मांग पर 7 ग्राम सेवकों पर कार्रवाई और 5 सचिव निलंबित किए हैं। अनुचित पैसा किसी ने मांगा है तो उसको जेल भेजे। ये मैं किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करूंगा। किसी भी कीमत पर जीरो टोरलेंस की नीति अपनाएं।
राशन वितरण को लेकर सीएम ने अधिकारियों से पूछा कि राशन में गड़बड़ी की कितनी शिकायत हैं ? कलेक्टर ने बताया सितंबर में कुछ शिकायत आई हैं। 5 दुकानों पर FIR की कार्रवाई प्रस्तावित है। मेरे पास भी शिकायतें आई हैं, जांच कर कार्रवाई करें। सीएम ने कहा इन मामलों में जो भो दोषी हो तुरंत FIR कर जेल भेजो। सख्त कार्रवाई ही एक मात्र इनका इलाज है।
मध्यप्रदेश में सवा 3000 करोड़ का निवेश होगा। आर्थिक और रोजगार की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। सरकार ने सवा 3000 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है। निवेश संवर्द्धन मंत्रिपरिषद की बैठक में सीएम शिवराज ने निर्णय लिए। खाद्य प्रसंस्करण दवा और कपड़ा उद्योग की कंपनियां इकाई स्थापित करेगी। पीथमपुर, धार, खरगोन में इकाइयां स्थापित की जाएंगी।महिमा फाइबर कंपनी के पांच सौ 76 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को अनुमति दी गई है। ट्राइडेंट कंपनी बुदनी में 550 करोड़ का निवेश करेगी। प्रदेश के लिए प्रोत्साहन नीति दिए जाने वाली सुविधाओं के प्रस्ताव को भी अनुमति मिली है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक