हेमंत शर्मा, इंदौर। टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (actress Vaishali Thakkar) की आंखें दूसरे की जिंदगी में रोशन करेंगी। दरअसल, परिजन ने वैशाली की आंखें डोनेट की हैं। परिजनों ने बताया कि वैशाली ने मां से कहा था कि मेरी कभी मौत हो जाए तो आंखें डोनेट कर देना। मुझे मेरी आंखें बहुत पसंद है। उन खूबसूरत आंखों से कोई और अपनी दुनिया देख सके। यही मेरी अंतिम इच्छा है। बेटी की मौत के बाद मां ने उसकी इच्छा पूरी की है।

वैशाली ठक्कर सुसाइड केस: भाई ने पड़ोसी राहुल नवलानी पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने कमोड से निकाला सुसाइड नोट

वैशाली ने की आत्महत्या

दरअसल, मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (30) ने ब्लैकमेल से तंग आखर कल यानि 16 अक्टूबर को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर में सुसाइड (TV actress Vaishali Thakkar commits suicide in Indore) की थी। वैशाली ठक्कर टीवी जगत की नामी एक्ट्रेस थी। वैशाली ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सीरियल में लीड एक्ट्रेस के रूप में काम किया था। साथ ही बिग बॉस (Big Boss) में भी नजर आई थी। इसके अलावे कई सीरियलों में भी काम किया था।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाई, बिग बॉस में भी आई थी नजर, 30 की उम्र में लगाया मौत को गले

8 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा

इस मामले में पुलिस ने वैशाली के पड़ोसी राहुल को गिरफ्तार किया है। राहुल पत्नी को छोड़कर वैशाली से शादी के लिए दबाव बना रहा था। 20 अक्टूबर को वैशाली कोर्ट मैरिज करने वाली थी। कैलिफोर्निया के एक युवक से सगाई हुई थी। 8 पेज के सुसाइड नोट में वैशाली ने मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में मम्मी पापा राहुल को सजा दिलवाना नहीं तो आत्मा को नहीं मिलेगी शांति लिखा है।

टीवी एक्टर वैशाली आत्महत्या मामलाः सुसाइड नोट में लिखा- मैं अच्छी बेटी नहीं बन सकी, इन्हें सजा जरूर दिलवाना, पड़ोसी राहुल गिरफ्तार

पड़ोसी राहुल पर ब्लैकमेल करने का आरोप

वहीं वैशाली के भाई नीरज ठक्कर में राहुल नवलानी पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। नीरज का कहना है कि बहन की शादी कैलिफ़ोर्निया में रहने वाले एक युवक के साथ तय हुई थी। लेकिन राहुल लगातार फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। पड़ोस में रहने के कारण दोनों ही परिवारों में बातचीत हुई और राहुल को समझाइश दी गई थी, लेकिन बावजूद इसके राहुल लगातार वैशाली को फोन पर धमकी दे रहा था। वैशाली की 20 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज होने वाली थी। जिस युवक से वैशाली ने कोर्ट मैरिज करने का फैसला लिया था, उसे भी राहुल ने मैसेज किए थे। जिसके कारण वैशाली डिप्रेशन में थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus