हेमंत शर्मा, इंदौर। टीवी एक्टर वैशाली सुसाइड मामले में पुलिस ने वैशाली के पड़ोसी राहुल को गिरफ्तार किया है। राहुल पत्नी को छोड़कर वैशाली से शादी के लिए दबाव बना रहा था। 20 अक्टूबर को वैशाली कोर्ट मैरिज करने वाली थी। कैलिफोर्निया के एक युवक से सगाई हुई थी। 8 पेज के सुसाइड नोट में वैशाली ने मानसिक प्रताड़ना का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में मम्मी पापा राहुल को सजा दिलवाना नहीं तो आत्मा को नहीं मिलेगी शांति लिखा है।

दरअसल पूरा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईं बाग कॉलोनी का है। ‘ ये रिश्ता क्या कहलाता है ‘ और ससुराल सिमर का ,जैसे कई सीरियलों में काम कर चुकी टीवी एक्टर वैशाली ठक्कर का है। वैशाली ठक्कर ने रविवार सुबह घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंच बॉडी का पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया और पूरे मामले की जांच में जुट गई। पुलिस को वैशाली के कमरे से एक डायरी मिली जिसमें वैशाली ने सुसाइड नोट लिखा था। 8 पेज के सुसाइड नोट में वैशाली ने लिखा ….मैं छोड़ कर जा रही हूं, आई लव यू मम्मी पापा मुझे माफ करना, मैं अच्छी बेटी नहीं बन सकी। प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना। मुझे राहुल और दिशा ने 2- 5 साल तक मेंटल टार्चर किया है। वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी आपको मेरी कसम। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं मुझे *माफ करना *मैं छोड़कर जा रही हूं।

Read More: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाई, बिग बॉस में भी आई थी नजर, 30 की उम्र में लगाया मौत को गले

पुलिस सूत्रों के मुताबिक वैशाली को राहुल लगातार शादी करने के लिए दबाव बना रहा था और पहली पत्नी को छोड़ने की बात लगातार वैशाली से कर रहा था। वैशाली इससे इनकार करती रही। जिसके कारण राहुल ने वैशाली को काफी मानसिक प्रताड़ित किया था। वैशाली इस साल अप्रैल में कैलिफोर्निया के एक युवक से 20 अक्टूबर को कोर्ट मैरिज करने वाली थी। यह राहुल को पता चला तो राहुल ने वैशाली के मंगेतर को चरित्र को लेकर केलिफोर्निया के युवक को गलत जानकारियां भी दी। इससे पहले भी वैशाली का रिश्ता केन्या के कारोबारी अभिनंदन सिंह से हुआ था। जो कि रिश्ता एक माह बाद टूट गया। इसके पीछे भी राहुल की प्रताड़ना का जिक्र डायरी में किया है। सूत्रों के मुताबिक वैशाली 3 महीने से काफी तनाव में थी और दोस्तों से मिलना जुलना भी बंद कर दिया था। अक्सर वैशाली अपने कमरे में ही रहती थी। अब पुलिस पूरे मामले में गिरफ्तार आरोपी राहुल से पूछताछ में जुटी हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus