अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में सवाल-जवाब वाली सियासत (politics on question-answer) जारी है. सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) से फिर सवाल पूछा है. सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ लगातार लाड़ली बहना योजना पर सवाल उठा रहे हैं. मैं आज सवाल फिर दोहरा रहा हूं. जब तक कमलनाथ सवाल का जवाब नहीं देंगे, मैं सवाल पूछता रहूँगा. हमने बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के खाते में 1 हज़ार रुपये देना शुरू किया था. कांग्रेस सरकार आते ही उनका एक हज़ार रुपए देना क्यों बंद कर दिया. बहने सवाल पूछ रही है.

कमलनाथ ने एक हजार बंद कर दिया, 18 हजार कैसे देंगे

कमलनाथ के सरकार में आने पर 18 हज़ार रुपये देने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक हज़ार रूपये दे नहीं पाई उसकी राशि भी बंद कर दी. अब 18 हज़ार कमलनाथ जी कैसे ही देंगे. बता दें कि कमलनाथ ने कांग्रेस सरकार आते ही महिलाओं को सलाना 18 हजार रुपये देने का ऐलान किया है.

एमपी में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता पर बवाल VIDEO: हनुमान जी की प्रतिमा के सामने टू-पीस रैंप वॉक में महिला बॉडी बिल्डर, कांग्रेस ने बीजेपी पर अश्लीलता फैलाने का लगाया आरोप

2008 में किसानों का कर्जा माफ करने का वाद किया था- कमलनाथ

कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज से सवाल पूछा है कि शिवराज जी आपने बीजेपी के 2008 के घोषणापत्र में किसानों का 50,000 रुपए तक का कर्ज माफ़ करने की घोषणा की थी. इस घोषणा को 15 वर्ष बीत गये, लेकिन आज तक आपने किसानों का कर्ज माफ़ नहीं किया. उलटे, मेरी सरकार ने किसान कर्ज माफ़ी की उसे भी आपने बंद कर दिया. अन्नदाता किसान का अधिकार छीनने का पाप आप क्यों कर रहे हैं? जवाब दीजिए.

विपक्ष के मोदी को पत्र पर पलटवार

विपक्षी दलों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर PM मोदी को लिखे पत्र पर CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विचार उनका सोच केवल देश और देश की जनता के कल्याण के लिए होते हैं. उन्होंने कहा था न खाऊंगा न खाने दूँगा और जो खा रहे थे भ्रष्टाचार कर रहे थे. उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है. पहले आँखों में शर्म होती थी, तो नेता कोई अपराध कर दें तो कार्रवाई नहीं होती थी.

MP में टैबलेट पर सियासतः नेता प्रतिपक्ष और कमलनाथ के बाद पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने लौटाया Tablet

पत्र लिखने के बजाय भ्रष्टाचार मत करो

नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई भी हो ये मोदी जी की सरकार का सोच है. अगर गड़बड़ करेगा कितना बड़ा भी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखने के बजाय भ्रष्टाचार मत करो और करोगे तो ये देश की जनता भी मानती है. गड़बड़ करने वाले पर कार्रवाई होगी. इसमें परेशानी क्या है ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus