राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी कर्मचारियों के हित में कई घोषणाएं की है. अब राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में मिलेगा. अभी तक 38 प्रतिशत DA मिला रहा था. इसका सीधा लाभ राज्य के 7.50 लाख अधिकारी कर्मचारियों को होगा.

मध्य प्रदेश में सर्वे ही सर्वेसर्वा: BJP-कांग्रेस के टिकट बंटवारे में आला नेताओं की नहीं चलेगी सिफारिश, अब बदल गया फॉर्मूला

अब 42% महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा, जो कि अगस्त माह से दिया जाएगा. छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि होगी. 1 जुलाई 2023 तक सेवा के 35 वर्ष पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान मिलेगा.

MP के मन में मोदी, MODI के मन में बसे एमपी: बीजेपी ने जारी किया चुनावी थीम साॅन्ग, चुनाव में पीएम होंगे बड़ा चेहरा

ये है सीएम की घोषणाएं

  • सीएम ने 23 जून 2023 को यह घोषणा की थी कि राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हम केंद्र के कर्मचारियों के बराबर करने जा रहे हैं.
  • इसी के तारतम्य में राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि शासकीय सेवकों को केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता माह जनवरी, 2023 के वेतन से देय होगा.
  • जनवरी, 2023 से माह जून, 2023 तक का एरियर 3 समान किश्तों दिया जाएगा.
  • 42% महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा, जो कि माह अगस्त में दिया जाएगा.
  • छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के प्रकरणों में भी महंगाई भत्तों में समानुपातिक वृद्धि की जाएगी.
  • हमारी सरकार द्वारा वर्ष 2014 में 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले राज्य के कर्मचारियों को तृतीय समयमान वेतनमान प्रदान किया गया था.
  • अब राज्य सरकार ने कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान प्रदान करने का निर्णय लिया है. ऐसे शासकीय सेवक जिन्होंने 01 जुलाई, 2023 अथवा उसके पश्चात 35 वर्ष की सेवा पूर्ण कर लेंगे, उन्हें चतुर्थ समयमान वेतनमान दिया जाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus