अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बुधवार को अनूपपुर पहुंचे। जहां सीएम ने तुलसी कॉलेज से अमरकंटक तिराहा तक रोड शो किया। इसके बाद सीएम शिवराज शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रांगण पहुंचे। यहां वह लाडली बहना सम्मेलन में शामिल हुए।

राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे को राहत: कोर्ट ने शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में किया बरी, 2018 में TI से नोकझोंक होने के बाद दर्ज हुआ था केस

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मैं सवा करोड़ बहनों का भाई हूं। 10 अगस्त को दोपहर एक बजे रीवा से प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मासिक किश्त की राशि अंतरित करुंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना गृहणियों को घर के कई छोटे-मोटे कार्यों में सहयोगी बनी है। वर्तमान में योजना के क्रियान्वयन पर 15 हजार करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है। वर्तमान में एक हजार रुपए हर प्रतिमाह लाड़ली बहनों को दी जा रही है। आवश्यक वित्त व्यवस्थाएं करते हुए यह राशि प्रतिमाह तीन हजार करने का लक्ष्य है।

MP में सड़क हादसे में 2 शिक्षकों की मौत: स्कूल से लौटते वक्त कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक घायल

कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम शिवराज ने कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस और पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि बेईमान कांग्रेस कांग्रेस की सरकार ने मेरी योजना बंद कर दी थी। कांग्रेस सरकार ने विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा, सहरिया और भारिया को प्रतिमाह मिलने वाली एक हजार रुपए की राशि देना बंद कर दी थी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, बहनों को प्रसव के लिए 16 हजार रुपए की राशि और अन्य सुविधाओं को बंद कर दिया गया था। इन सभी योजनाओं को फिर से शुरू कर गति प्रदान की गई है। सड़क, पानी, बिजली, सिंचाई, खाद्यान्न वितरण, स्वास्थ्य क्षेत्र, शिक्षण सुविधाओं के विकास के साथ ही किसानों के हित में कल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर चल रहे हैं।

स्टोरेज वियर का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने अनूपपुर में 6 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से जैतहरी के पास सोन नदी पर निर्मित चोलना स्टोरेज वियर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अधोसंरचनात्मक विकास से नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हुआ है। जिले में आम जनता के लिए विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुविधाओं का विकास हुआ है।

कल लाडली बहनों के खाते में आएगी तीसरी किश्त: रीवा से CM शिवराज डालेंगे राशि, विधायक और कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus