अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज सतना (Satna) के दौरे पर रहेंगे। जहां वे रामनगर में आयोजित महिला सम्मेलन में शिरकत करेंगे। जिलेवासियों को 284.67 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम 220 करोड़ 4 लाख 53 हजार की लागत वाले 75 निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्रों का वितरण भी करेंगे। विशाल हितग्राही सम्मेलन में बड़ी संख्या में हितग्राही शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री ने बुलाई गृह विभाग की बैठक

सीएम शिवराज ने गृह विभाग की बैठक (Home Department Meeting) बुलाई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हो सकती है। हाल ही में प्रदेश में HUT के 11 आतंकी गिरफ्तार हुए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा कट‌्टरवादी, अतिवादी व आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश पर मप्र पुलिस ने कार्रवाई की थी। यह बैठक शाम 6.30 मुख्यमंत्री के निवास पर होगी। जिसमें गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। डीजीपी सुधीर सक्सेना भी शामिल हो सकते है।

राजधानी में आज गौ-रक्षा संकल्प सम्मेलन: बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, कई रास्तों को किया गया डायवर्ड, ये रास्ते रहेंगे प्रतिबंधित

सीएम के आज के कार्यक्रम

सीएम शिवराज आज सुबह 10:40 स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करेंगे। सुबह 11 बजे गौ रक्षा संकल्प सम्मेलन (Gau Raksha Sankalp Sammelan) में शामिल होंगे। 12:25 स्टेट हेंगर से रवाना हो कर डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से 1 बजे एयरपोर्ट से सतना के लिए रवाना होंगे। 2 बजे सतना के रामनगर में महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 6 बजे भोपाल लौटेंगे। शाम 6:30 बजे गृह विभाग की बैठक करेंगे।

दिग्विजय सिंह का दौरा

चुनावी साल में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के ताबड़तोड़ दौरे जारी है। इसी कड़ी में आज दिग्गी सीधी और शहडोल के दौरे पर रहेंगे। जहां वे कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगे और जीत का मंत्र देंगे। कांग्रेस पार्टी के मंडलम सेक्टर की बैठक में लेंगे भाग, कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। अलग अलग विधानसभा वार कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे। किस विधानसभा में कांग्रेस की क्या है स्थिति इस पर मंथन करेंगे।

MP Police Transfer: राजधानी के दो थाना प्रभारियों का तबादला, आदेश जारी…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus