शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज का दिन सीधी के सौभाग्य के उदय का दिन है। सीधी में मेडिकल कॉलेज बनने से लोगों को इलाज के लिए रीवा, भोपाल या इंदौर नहीं जाना होगा। उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं सीधी में ही उपलब्ध होंगी। आज सीधी के साथ न्याय हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश में मेडिकल कालेजों की संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी। वर्ष 2003 तक प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कालेज थे।

दरअसल, शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh Chauhan) सीधी (Sidhi) जिले के दौरे पर पहुंचे। सीधी आगमन पर लाड़ली बहना सेना की बहनों ने पुष्पवर्षा कर और कलश यात्रा से उनका स्वागत किया। सीएम ने नौढ़िया में सीधी मेडिकल कॉलेज भवन परिसर निर्माण का भूमि-पूजन किया।

एमपी बीजेपी को एक और झटका: पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में शामिल होने पर कही यह बात

इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सीधी में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना से प्रदेश के छात्रों के लिए हर वर्ष 100 एमबीबीएस सीटें प्राप्त हो सकेंगी। मेडिकल कालेज खुलने से सीधी जिले और आस-पास के जिलों से आने वाले मरीजों को तृतीयक स्तर से चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

इंदौर IIT बोर्ड के चेयरमैन बने ISRO के पूर्व अध्यक्ष: 3 साल के लिए हुई डॉ के सिवन की नियुक्ति

मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के लिए ग्राम नौढ़िया में प्रस्तावित स्थल पर मंत्रोच्चार के बीच कन्या पूजन कर वैदिक रीति से भूमि-पूजन किया। उन्होंने 24 करोड़ 8 लाख 84 हजार रुपये की लागत के 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल रामपुर नैकिन का शिलान्यास भी किया। इस दौरान सीधी की प्रभारी मंत्री मीना सिंह, सीधी सांसद रीती पाठक, विधायक केदारनाथ शुक्ला, कुवंर सिंह टेकाम समेत जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus