भोपाल। केरल विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को जहां देशछोड़दास नेता बताया, वहीं कम्युनिस्ट पार्टी पर देश की संस्कृति को नष्ट करने का आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भाषण की शुरुआत मलयालम भाषा में ऐलावरकुलम सुखम तन्ने अल्ले… से की. इसका मतलब नमस्कार, कैसे हैं आप सब था. उन्होंने कहा कि केरल अत्यंत महान और प्राचीन प्रदेश है. यह ज्ञान की भूमि है. यह आदिगुरु शंकराचार्य जी की भूमि है. यह नारायण गुरु और राजा महाबलि की भूमि हैं. मैं इस पवित्र भूमि को प्रणाम करता हूं.
यह रिश्ता क्या कहलाता है
सीएम ने कहा कि कितनी विचित्र बात है कि जो कांग्रेस पार्टी पश्चिम बंगाल में कम्युनिस्टों के साथ खड़ी है, वहीं कांग्रेस केरल में उनके खिलाफ लड़ रही है. कांग्रेस के राहुल बाबा बंगाल में लेफ्ट के साथ लड़ते है और यहां साथ में है. उन्होंने सवाल उठाया कि यह रिश्ता क्या कहलाता है? उन्होंने राहुल गांधी को देशछोड़दास नेता बताया.
इसे भी पढ़ें : VIDEO : भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी से मिली ईवीएम, प्रियंका गांधी के सवाल के बाद 4 अफसर निलंबित
कम्युनिस्ट पार्टी परंपराओं एवं संस्कृति को नष्ट करने पर तुली
उन्होंने कहा कि जिस सीएम के ऑफिस और मुख्य सचिव के द्वारा प्रमोट की गई महिला गोल्ड स्कैम में इन्वॉल्व हो. उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है. कोई और मुख्यमंत्री होता तो कब का इस्तीफा दे चुका होता, लेकिन कम्युनिस्ट पार्टी को भ्रष्टाचार से कोई शर्म नहीं आती. कम्युनिस्ट पार्टी हमारी परंपराओं एवं संस्कृति को नष्ट करने पर तुली हुई हैं. सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं पर एलडीएफ सरकार ने जिस प्रकार का जुर्म किया, वह अत्यंत ही निंदनीय है.
इसे भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रमन का आरोप, सरकार ने लोगों की जान खतरे में डाली…
तीन विधान सभा में जनसभा और एक में रोड शो
बता दे कि सीएम शिवराज ने केरल में तीन जनसभा को संबोधित कर जनता से वोट मांगा. सुबह 11.40 बजे वे बेपूर विधानसभा (नदुवत्तम अंगडी ग्राउंड) पहुंचे और प्रत्याशी केपी प्रकाश बाबू के लिए सभा को संबोधित किया. दोपहर 1.30 बजे कोंगद विधानसभा (पराली ऑडिटोरियम) में उम्मीदवार एम. सुरेश बाबू के पक्ष में प्रचार किया. अपरान्ह सवा 3 बजे चेलाक्कारा विधानसभा (तिरूविलवामाला बस स्टैंड) में जनसभा को संबोधित कर उम्मीदवार शजुमोन वट्टटक्काड़ के लिए जनता से मसर्थन मांगा. शाम 4.50 बजे नट्टीका विधानसभा (महात्मा मैदानम चेरपु से पेरूम्बिलिस्सेरी बस स्टॉप तक) में उम्मीदवार ए.के. लोचनन के लिए रोड शो किया.
Read More : Chhattisgarh: Former CM Slams Bhupesh Baghel Over Rising COVID Cases; Raipur and Durg Worst Hit Districts