अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश में घटने कोरोना केस के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है. शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. साथ ही संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है. 

OBC से जुड़े संगठनों ने किया कमलनाथ का सम्मान, पूर्व सीएम बोले- जब 27% आरक्षण पर फैसला लिया तो मंत्रालय में अधिकारियों ने किया था विरोध, लेकिन मैंने फैसला नहीं बदला़

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिया है कि ‘मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, मैंने अपना RTPCR कोविड टेस्ट कराया है जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं. मुझे सामान्य लक्षण है. कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है. मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें. मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी साथियों से मेरा निवेदन है कि अपना टेस्ट ज़रूर करवा लें. और तुरंत प्रभाव से अपने आपको आइसोलेट कर लें.

कार्यक्रमों में अब वर्चुअली जुड़ेंगे सीएम

साथ ही सीएम ने लिखा है कि आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा. कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में, मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा. बता दें कि कल प्रदेश भर में संत रविदास जयंती मनाई जाएगी.

कमलनाथ ने सीएम के स्वस्थ होने की कामना की

कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज के स्वस्थ होने की कामना की है. कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी में बवालः छात्रा से बात करने को लेकर भिड़े दो गुट, पिस्टल लहराई, पुलिस को देखते ही भागे छात्र

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus