शब्बीर अहमद, भोपाल। आज मध्य प्रदेश की माटी के गौरव और भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ. शंकर दयाल शर्मा (Birth Anniversary of Shankar Dayal Sharma) की जयंती है। इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने राजधानी भोपाल (Bhopal) के रेत घाट पर पहुंचकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। सीएम शिवराज ने वीआईपी रोड स्थित प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा पौधरोपण भी किया।

इसके पहले मुख्यमंत्री निवास सभा कक्ष में डॉ. शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। सीएम शिवराज ने स्व. डॉ. शर्मा के योगदान का स्मरण भी किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा- सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मध्यप्रदेश के लाल, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकरदयाल शर्मा जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। आपका प्रेरणादायी व्यक्तित्व एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा।

CM शिवराज ने सुभाष चंद्र बनर्जी की मूर्ति का किया अनावरण: बोले- यह मेरा सौभाग्य, मुझे ऐसे महान नेता की मूर्ती का अनावरण करने का मौका मिला

बता दें कि डॉ शंकर दयाल शर्मा का जन्म 19 अगस्त 1918 को हुआ था। वे भारत के 9वें राष्ट्रपति थे। इनका कार्यकाल 25 July 1992 से 25 July 1997 तक रहा। राष्ट्रपति बनने से पूर्व वे भारत के आठवे उपराष्ट्रपति भी थे। शंकर दयाल भोपाल राज्य के मुख्यमंत्री (1952-1956) रहे और मध्यप्रदेश राज्य में कैबिनेट स्तर के मंत्री के रूप में उन्होंने शिक्षा, विधि, सार्वजनिक निर्माण कार्य, उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय का कामकाज संभाला था।

Nag Panchami 2023: नाग पंचमी को लेकर महाकाल मंदिर का निरीक्षण, कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को उचित व्यवस्था के दिए निर्देश

शंकर दयाल शर्मा ने केंद्र सरकार में संचार मंत्री के रूप में साल 1974 से 1977 तक पदभार संभाला। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष (1972-1974) भी रहे। उन्होंने 26 दिसंबर 1999 के दिन अंतिम सांस ली।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus