इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा अंचल में चांदगढ़ कुटी धाम पहुंचे। जहां उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ भगवान शिव, मां नर्मदा, मां राजराजेश्वरी देवी और श्रीगणेश जी की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान सीएम ने क्षेत्र वासियों के सुझाव पर चांदगढ़ कुटी में मंगल भवन बनाए जाने के लिए 25 लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत की। इसके बाद स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ग्रामवासियों से भी मुलाकात की। लाड़ली बहनाओं ने अपने भैया शिवराज सिंह चौहान को भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर राखियां बांधीं। लाडली बहनें अपने बीच भैया शिवराज सिंह को पाकर बहुत खुश हो गईं। बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी और श्रीफल देकर शुभाशीष दिया।

Exclusive: Lalluram.Com पर देखिए BJP की संभावित उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जल्द नामों का होगा ऐलान

लाड़ली बहनाओं ने CM से कहा कि आपने लाड़ली बहना योजना शुरू कर बहनों पर बड़ा उपकार किया है। इससे हमारी छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति समय पर हो रही है। तीज त्यौहार सहित अनेक शुभ कार्यों में लाड़ली बहना की राशि उपयोग में आ रही है।

PM आवास के लाभ से छूटे हितद्राहियों का किया जाएगा सर्वे- CM शिवराज

सीएम शिवराज ने नागरिकों से मुलाकात करते हुए उनसे कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से छूटे हुए हितग्राहियों का सर्वे किया जाएगा। जरूरत मंदों को आवास सहायता देने के लिए सीएम जन आवास योजना प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन को छूटे हुए सभी पात्र हितग्राहियों का सर्वे करने के निर्देश दिए।

ग्वालियर में वोटर्स लिस्ट में गड़बड़ी: 123 वर्षीय बुजुर्ग निकली 23 साल की, कमिश्नर भी चौंक गए, तहसीलदार से पूछा क्या आपने देखा ?

इस दौरान पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके पहले सीएम शिवराज ने स्वामी षडमुखानंदपुरी महाराज से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना सिंह भी उपस्थित रहीं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus