अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सख्त रवैया अपनाया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम शिवराज ने अफसरों की क्लास ली है। उन्होंने मुरैना, भोपाल और सतना मामले में सख़्ती की है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में विदेशी नागरिक के साथ लूट, सतना जिले में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी और मुरैना जिले में डकैत गुड्डा गुर्जर द्वारा लोगों को धमकी दी जा रही थी। तीनों ही मामलों पर सीएम शिवराज ने संज्ञान लिया है।

सीएम शिवराज ने अफसरों को कड़े निर्देश दिए है। कहा किसी का भी आतंक और मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। प्रदेशवासियों को सुरक्षा और सुशासन देना हमारा दायित्व है। सतना मामले को लेकर भी सीएम सख़्त लहजे में कहा कि स्वीकृत सभी आवासों का हितग्राहीवार परीक्षण कराया जाए। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सुनिश्चित करें कि छानबीन में गरीब परेशान नहीं हो। इसी तरह विदेशी नागरिक के साथ लूट मामले पर सीएम ने कहा कि विदेशी नागरिक के साथ हुई लूट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी घटनाएं प्रदेश की छवि को प्रभावित करती हैं। ऐसे प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में सावधानी बरती जाए।

सीएम की फटकार के बाद PWD और निगम हरकत में आया है। सड़कों को लेकर CM की फटकार के बाद अधिकारी जगे है। नगर निगम और पीडब्लूडी विभाग के बीच अनबन खत्म हो गई है। कल दोनों ही विभागों के अधिकारियों के बीच बड़ी बैठक हुई। आज से सड़कों की पैचवर्क का काम शुरू होगा। हमीदिया रोड और भारत टॉकीज रोड से पैचवर्क का काम शुरू होगा। सीएम ने इसी सड़कों का हाल देख फटकार लगायी थी। दोनों ही विभाग अपनी अपनी सड़कों को ठीक करेंगे। रीस्टोरेशन की मुख्य जिम्मेदारी नगर निगम की होगी। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की मौजूदगी में रेस्टोरेशन निगम करेगा। पाइप लाइन डालने के लिए उखड़ी सड़कों को सुधारने के भी निर्देश दिए गए है। पाइप लाइन डालने वाली एजेंसियों की तरफ से भी लापरवाही बरती गई है। अब नगर निगम जिम्मेदारी लेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus