![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा बनाम कांग्रेस की जनाक्रोश यात्रा चल रही है. कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिनके खिलाफ आक्रोश है, वह आक्रोश यात्रा निकालें. हमें जनता का आशीर्वाद मिल रहा है, तो हम आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. जिनको आक्रोश मिलेगा, वह आक्रोश मांगेंगे. जिनको प्यार मिलेगा वह आशीर्वाद मानेंगे. इस पर चुनाव अभियान समिति के सदस्य और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि हमने बीजेपी की नकल नहीं की. उन्होंने हमारा प्लान चुराया है. कांग्रेस की चुनावी यात्रा पहले तय थी.
सीएम ने बताया कांग्रेस क्यों निकाल रही जन आक्रोश यात्रा
सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था. जनधन योजना खा गए थे. जल जीवन जैसी योजना शुरू नहीं की. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए नाम नहीं भेजे. 2 लाख पीएम आवास वापस लौटा दिए थे. संबल योजना बंद कर दी थी. बच्चों के जन्म पर राशि देना बंद कर दी थी. बच्चियों की शादी की राशि भी नहीं दी.
लैपटॉप छीन लिए थे. साइकिल देना बंद कर दी थी. मुख्यमंत्री मेधावी योजना ठंडे बस्ती में डाल दी थी. बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा बंद कर दी थी. इसलिए कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है.
उदयनिधि को CM शिवराज का कड़ा जवाब: बोले- सनातन का विरोध करने वालों का होगा राजनीतिक अंत
बीजेपी ने चुराया कांग्रेस का प्लान
चुनाव अभियान समिति के सदस्य और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि हमने बीजेपी की नकल नहीं की. उन्होंने हमारा प्लान चुराया. कांग्रेस की चुनावी यात्रा पहले तय थी. नीमच और मुरैना में प्रदेश सरकार को आईना दिखा दिया. नीमच और मुरैना में कैसा आशीर्वाद मिला सब ने देखा. बीजेपी सरकार की महंगाई, बेरोजगारी, महिला अत्याचार के मुद्दों को जनता तक पहुंचाएंगे. कांग्रेस के सभी बड़े नेता अलग-अलग रथ यात्रा लेकर निकलेंगे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/शिवराज-और-आरिफ-मसूद-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक