सुधीर दंडोतिया,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बुंदेलखंड के सियासी घमासान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सागर में तीनों मंत्रियों के कलह की खबरों के बीच मुख्यमंत्री निवास में बड़ी बैठक हुई. तीनों मंत्रियों की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीटिंग ली. सागर में मंत्रियों के बीच खींचतान पर सीएम शिवराज ने मंत्रियों को तलब किया. भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत और गोपाल भार्गव को सीएम हाउस बुलाया. उन्हें सीएम ने समझाइश दी और कहा कि आपसी समन्वय बनाकर काम करें. बीते दिनों यह मुद्दा काफी सुर्खियों में रहा है.

सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में मंत्रियों के बीच चल रहे विवाद को लेकर भी चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को आपसी तालमेल बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. विभागीय कामकाज को लेकर भी सीएम शिवराज ने मंत्रियों से चर्चा की है. पिछली कैबिनेट की बैठक के दौरान मंत्री गोपाल भार्गव और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा मंत्री भूपेंद्र सिंह की शिकायत की खबरें आई थी. मंत्रियों के बीच खींचतान को लेकर यह बैठक हुई.

शिवराज के मंत्रियों में आपसी खींचतान! मंत्री भूपेंद्र सिंह की सीएम से शिकायत की खबर का गोपाल भार्गव ने किया खंडन, जानें पूरा मामला

मामला क्या है ?

बता दें कि मामला यह सामने आया था कि मंत्री भूपेंद्र सिंह सागर जिले में अपनी मनमर्जी चला रहे हैं. सागर जिले से मंत्री आने वाले दो मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री शिवराज से भूपेंद्र सिंह की शिकायत की है. खबर थी कि मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री गोविंद राजपूत सहित समर्थकों ने सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी थी.

MP में डेंजर जोन में कांग्रेस के 30 विधायक: 96 में से 30 विधायकों की रिपोर्ट बेहद खराब, AICC के सर्वे में हुआ खुलासा, कट सकता है टिकट

रिपोर्ट्स के मुताबिक भार्गव-राजपूत का आरोप था कि भूपेंद्र सिंह ऐसे लोगों को प्रश्रय दे रहे हैं, जो उनके विरोधी हैं और छवि खराब की जा रही है. सीएम से मुलाकात के बाद वे भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पास भी गए. इस दौरान उन्होंने सागर जिले के प्रशासनिक व्यवस्था से लेकर हर मामले में भूपेंद्र सिंह की दखलंदाजी की जानकारी दी.

भाजपा में तीन गुट, शिवराज, महाराज और नाराज: जयवर्धन सिंह ने कहा- बीजेपी के कई बड़े नेता जल्द ही कांग्रेस में होंगे शामिल

चर्चा है कि विवाद उत्पन्न होने की वजह व्यवसाय और कमीशनखोरी है. सागर जिले से तीन कैबिनेट मंत्री हैं. ऐसे में विवाद गहराना लाजमी है. मंत्री भूपेंद्र सिंह सीएम शिवराज के करीबी हैं. अन्य मंत्री अपने स्वयं के क्षेत्र में भी अपने हिसाब से काम नहीं करा पा रहे हैं. इसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुई थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus