अमृतांशी जोशी, भोपाल। सीएम शिवराज आज इंदौर दौरे पर रहेंगे। शाम 4.45 बजे इंदौर पहुंचेंगे सीएम शिवराज। वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।ब्रिलियंट कन्वेन्शन सेंटर में शाम 5.30 बजे कार्यक्रम होगा। सीएम शिवराज पुस्तक मोदी@20 का अनावरण करेंगे। पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक यात्रा को लेकर है। किताब में 20 सालों के कार्यकाल में हुए कामों को लेकर विस्तृत जानकारी है। कार्यक्रम में नागरिक और प्रबुद्धजन शामिल होंगे।
कूनो पार्क भी जाएंगे सीएम शिवराज
सीएम शिवराज कूनो पार्क में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर निरीक्षण करेंगे। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष बैठक कर समीक्षा करेंगे। अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी कूनो आ रहे है। पीएम मोदी चीता प्रतिस्थापना के लिए कूनो राष्ट्रीय उद्यान आ रहे है।
2023 के लिए बीजेपी संगठन एक्शन मोड में है। शिवपुरी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रात एक बजे कार्यकर्ताओं की बैठक ली। मंत्री सुरेश धाकड़, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी समेत जिले के नेता मौजूद रहे। बीजेपी (BJP) में कसावट का दौर लगातार जारी है। संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को वीडी शर्मा लगातार ट्रेन कर रहे है। वीडी शर्मा जिलेवार दौरों पर हैं। निकाय चुनावों में हार पर मंथन और आगे की तैयारी को लेकर लगातार बैठकें हो रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक