शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि जन आर्शीवाद की जगह बीजेपी को माफी यात्रा निकालना चाहिए.
कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में पिछले तीन महीने में तीन लाख से ज्यादा लोग मर गए. दवाइयां नहीं थी, बेड नहीं थे, बीजेपी को इसका आर्शीवाद चाहिए. उन्होंने कहा कि नकली नोट शीट के मामले में बीजेपी के नेता शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें ः CM शिवराज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का आज करेंगे दौरा, इन जिलों में पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
वहीं भूपेंद्र गुप्ता ने सिंधिया का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आर्शावाद यात्रा वो निकाल रहा है, जिन्होंने सौदे की सरकार बनाई है. जिन लोगों के घर मौतें हुई हैं उनसे जाकर बीजेपी नेताओं को आर्शीवाद मांगना चाहिए.
इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले में नारकोटिक्स विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, 1.50 करोड़ के गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें कि मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद आज सोमवार को बीजेपी आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है. मध्य प्रदेश से मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र खटीक के अलावा एसपी सिंह बघेल यात्रा में शामिल होंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिनों तक प्रदेश के मालवाचंल में यात्रा करेंगे. इस दौरान वह शहीदों के घर जाएंगे. जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे.
इसे भी पढ़ें ः राजस्थान से भगवान के दर्शन कर लौट रहे 3 युवकों की मौत, 2 घायल
केंद्रीय राज्य मंत्री बघेल अपनी आशीर्वाद यात्रा के दौरान दतिया, ग्वालियर और मुरैना जाएंगे. उनकी यात्रा 17 अगस्त को खत्म हो जाएगी. वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया की आशीर्वाद यात्रा 17 से 19 अगस्त तक है. वह देवास, शजापुर और इंदौर में जाएंगे. संभावना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की यात्रा में सीएम शिवराज भी शामिल हो सकते हैं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक की यात्रा 19 अगस्त से शुरू हो रही है. 24 अगस्त को इसका समापन होगा.
इसे भी पढ़ें ः मध्यप्रदेश : भाजपा कार्यालय में झंडे के अपमान पर कांग्रेस विधायक करेंगे मौन धारण…
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक