मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए है। कुछ एजेंसिस के सर्वे में भाजपा को स्पष्ट बहुमत, तो वहीं कुछ सर्वे में कांग्रेस की सरकार बनते दिखाई दे रही है। इस बार कांटे की टक्कर नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस को ऑपरेशन लोटस का डर सताने लगा है।

कांग्रेस का संगठन 3 तारीख के बाद विधायकों को लेकर टेंशन में दिख रहा है। दरअसल, कांग्रेस संगठन की रिपोर्ट में बीजेपी कई संभावित विधायकों के संपर्क में है। पार्टी को ऑपरेशन लोटस की संभावना का डर सताने लगा है। यही वजह है कि मतगणना से पहले ही कांग्रेस के रणनीतिकारों ने एहतियातन कदम उठाए हैं।

Exit Poll आने के बाद सियासी फाइट हुई टाइट: MP में कमल या कमलनाथ- किसकी बनेगी सरकार ? एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नेताओं ने दिया बड़ा बयान

मतगणना के बाद कांग्रेस अपने चुने हुए विधायकों की निगरानी करेगी। विधानसभा चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों को सरकार बनने तक बाहर भेजने की रणनीति बनाई गई है। आपको बता दें कि 15 महीने में सरकार गिरने का जख्म कांग्रेस भूली नहीं है। पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। इस बार फिर से ऐसी परिस्थितियां पैदा न हो उससे निपटने के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है।

कमलनाथ को सता रहा ‘ऑपरेशन लोटस’ का डर ? रिजल्ट से पहले अलर्ट हुई कांग्रेस! प्रत्याशियों पर बढ़ाएगी निगरानी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus