हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में चुनाव से पहले नामांकन वापस लेकर कांग्रेस को बड़ा झटका देने वाले अक्षय कांति बम के खिलाफ उनकी पूर्व पार्टी के नेता अब मुखर हो रहे हैं। लगातार अक्षय के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है। साथ ही उन्हें डिफ्यूज बम भी बताया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील कर कहा कि उन्हें भाजपा से बाहर किया जाए।
पिछले दिनों इंदौर की राजनीति में हुए बड़े परिवर्तन को लेकर लगातार कांग्रेस लोगों से नोटा पर वोट की अपील करती हुई नजर आ रही है। दूसरी ओर कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर लिखा, “पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का सम्मान कायम रखते हुए भाजपा में शामिल हुए घुसपैठ या डिफ्यूज बम को बाहर फेंक लोकतंत्र का सम्मान बढ़ाइये और देशहित में वास्तविक भाजपा को जीवित कीजिए।”
दरअसल कांग्रेस नेता की ट्वीट करने के पीछे की वजह क्या है, यह बात तो समझ नहीं आई। लेकिन जब से अक्षय कांति बम ने भाजपा का दामन थामा है, तब से उनकी मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के बयान के बाद रविवार सुबह अचानक कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और अक्षय बम ने आनन-फानन में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। जिसमें अक्षय कांति बम के भाजपा में शामिल होने की असल वजह का खुलासा किया। प्रेसवार्ता में जिसमें उन्होंने खुद कहा कि इंदौर में राहुल गांधी, सचिन पायलट सहित बड़े नेताओं से सभा की मांग की थी। सभा ना मिलने से लगातार अक्षय कांति बम की नाराजगी बढ़ रही थी।
डॉक्टरों का अनोखा ऑफर, मतदान करें और पैथोलॉजी जांच पर पाएं 20 प्रतिशत की छूट
अक्षय कांति बम ने आगे बताया कि 20 साल से उनके पिता और कैलाश विजयवर्गीय के संबंध है। इन संबंधों के आधार पर उन्हें फोन कर बताया। इसके बाद कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि मैं अक्षय को मना किया था और कहा था कि कांग्रेस के नेता इससे नाराज होंगे, लेकिन अक्षय नहीं माना। अक्षय के साथ रमेश जी को भेजो और अक्षय ने अपना नामांकन वापस किया। इसके साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ को लेकर कहा कि उनका स्वागत करता हूं लेकिन भाजपा डस्टबिन नहीं है जो सारा कचरा अपने में डाल ले।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक