स्पेशल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण (Lok Sabha Elections Third Phase) के लिए कल मतदान होना है। प्रदेश की 9 लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी। इनमें तीन हाईप्रोफाइल सीटों (High Profile Lok Sabha Seat) पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। जहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की प्रतिष्ठा दांव पर है। कल इन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगी।

एमपी में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेस में गुना, विदिशा, राजगढ़, भोपाल, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, सागर और बैतूल सीट पर वोटिंग होगी। इन 9 सीटों पर कुल 127 उम्मीदवार मैदान में है। सबसे अधिक भोपाल में 22 तो वहीं सबसे कम भिंड में 7 उम्मीदवार है। जबकि ग्वालियर में 19, राजगढ़ में 15, गुना में 15, मुरैना में 15, विदिशा में 13, सागर में 13 और बैतूल में 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण का थम गया शोर, MP की इन 9 सीटों पर 127 उम्मीदवार, 7 मई को मतदान, ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने

हाईप्रोफाइल सीट

प्रदेश में कल होने वाले मतदान में तीन हाईप्रोफाइल सीट भी शामिल है। इनमें गुना, विदिशा और राजगढ़ संसदीय क्षेत्र शामिल हैं। इन तीनों सीटों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। क्यों कि इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री ज्योरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर हैं।

MP चुनाव आयोग की PC: लोकसभा के तीसरे चरण में 19 जिलों में वोटिंग, 20 हजार 456 पोलिंग बूथ, 1 करोड़ 77 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

गुना लोकसभा सीट

प्रदेश की सबसे हॉट गुना लोकसभा सीट (Guna Lok Sabha Seat) को सिंधिया परिवार का गढ़ माना जाता है। भारतीय जनता पार्टी ने यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट से ज्योतिरादित्य की दादी और पिता सांसद रह चुके हैं। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस सीट से चार बार सांसद चुने गए हैं।

Lok Sabha Election 2024: मोदी लहर में जिस सीट से चुनाव हारे थे सिंधिया, अब वहीं से बीजेपी ने दिया टिकट, जानें क्या है गुना का सियासी गणित

साल 2019 में हुए आम चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर इस सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार राव यादवेंद्र सिंह यादव (Rao Yadvendra Singh Yadav) से होगा।

विदिशा लोकसभा सीट

एमपी की दूसरी सबसे हॉट सीट विदिशा (Vidisha Lok Sabha Seat) को माना जा रहा है। विदिशा संसदीय सीट पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का गढ़ मानी जाती है। यहां से शिवराज सिंह एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं। इससे पहले वह 1991 से 2004 तक 5 बार सांसद चुके हैं। साढ़े 16 साल तक मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री पद संभालने वाले शिवराज सिंह 6वीं बार विदिशा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस कैंडिडेट प्रताप भानु शर्मा (Pratap Bhanu Sharma) से होगा।

Lok Sabha Election 2024: विदिशा की बिसात, BJP के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध, क्या शिवराज सिंह की बचेगी साख ?

राजगढ़ लोकसभा सीट

राज्य की तीसरी सबसे हॉट सीट राजगढ़ संसदीय सीट (Rajgarh Lok Sabha Seat) हैं। यहां से दिग्विजय सिंह लगभग तीन दशक बाद लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। दिग्गी इस सीट से साल 1984 और 1991 में सांसद रह चुके हैं। उन्होंने पिछला चुनाव भोपाल लोकसभा सीट से लड़ा था, जहां BJP प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार दिग्विजय का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार व वर्तमान सांसद रोडमल नागर (Rodmal Nagar) से होगा।

Lok Sabha Election 2024: राजगढ़ लोकसभा में किसका ‘राज’ ? कांग्रेस का ‘गढ़’ रही यह सीट, क्या बीजेपी लगा पाएगी हैट्रिक, जानिए समीकरण

साल 2019 में हुए लोकसभा इलेक्शन में एमपी की इन तीन गुना, विदिशा और राजगढ़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्जा जमाया था। इस बार का चुनाव काफी रोचक होने की उम्मीद है। लोकसभा के तीसरे चरण के रण में महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया), शिवराज सिंह चौहान और राजा (दिग्विजय सिंह) की प्रतिष्ठा दांव पर है। इन दीनों दिग्गजों की कल अग्नि परीक्षा होगी। वहीं इनके भाग्य का फैसला 4 जून को होने वाली मतगणना में होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H