शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को बड़ा टास्क दिया गया हैं। वोटर लिस्ट की जांच करने का टारगेट दिया है। जिलाध्यक्ष अपने-अपने इलाके के मतदाता सूची का पुननिरीक्षण करेंगे। 31 अगस्त को रतलाम में वोट चोर, गद्दी छोड़ कार्यक्रम होगा। जिसमें पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की ‘पाठशाला’ लगी। जहां नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी गई। यह मीटिंग कांग्रेस दफ्तर में हुई। जिसमें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कई बड़े नेता शामिल होंगे। राहुल गांधी बिहार यात्रा को ब्रेक कर जिला अध्यक्ष की बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान एमपी प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: 5 साल बाद सरकार गिरने का जिन्न आया सामने: कांग्रेस के दो दिग्गज दो पूर्व सीएम आमने -सामने, कांग्रेस की सियासी नूराकुश्ती में कूदी बीजेपी
इस बैठक में एमपी कांग्रेस जिला अध्यक्षों को बड़ा टास्क दिया गया। डिस्ट्रिक प्रेसिडेंस को वोटर लिस्ट जांच करने का लक्ष्य दिया गया है। जिलाध्यक्ष अपने-अपने इलाके के मतदाता सूची का पुननिरीक्षण करेंगे। वहीं जिला अध्यक्षों के काम करने का पूरा ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। जिलाध्यक्षों को एक महीने में पंचायत कमेटी बनाना होगी। हर 3 महीने में कामकाज का आकलन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ‘…सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं’, ‘दिग्गी राजा’ के बयान के बाद कमलनाथ ने किया बड़ा खुलासा, 2020 में Government गिरने पर कह दी बड़ी बात
जिलाध्यक्षों को हर महीने में अपने-अपने जिले में एक बड़ा प्रदर्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस करना होगा। AICC जिला अध्यक्षों के कामकाज पर निगाहें रखेगी। जिला अध्यक्षों को 10 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही नेताओं को एकजुट होकर काम करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें