शब्बीर अहमद, भोपाल। आजादी के 75 साल पूरे होने पर कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat jodo yatra)7 सितंबर से शुरू हो रही है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 16 दिन रहेगी। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में दौरे को लेकर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बैठक में विधायक, प्रभारी, सह प्रभारी को बुलाया गया है। साथ ही बैठक में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी महामंथन होगा। नेताओं से जमीनी रिपोर्ट का आकलन करेंगे। प्रभारी बदलने के बाद पहली बार बैठक बुलाई गई है।

Akhilesh Yadav Visit Gwalior: बिहार में तख्तापलट पर अखिलेश यादव बोले- विपक्षी पार्टियों को एकजुट होने का समय, यादव समाज को भी अब तय करना चाहिए कि कहां और किसके साथ जाना है

बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी। पूरी तरह से पैदल जाने वाली ये यात्रा में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी। भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में 16 दिन रहेगी। यात्रा 24 नवंबर को महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते एमपी में एंट्री करेगी। वहीं 10 दिसंबर को आगर-मालवा जिले से राजस्थान के कोटा जाएगी। भारत जोड़ो यात्रा एमपी के 7 लोकसभा और 18 विधानसभा से गुजेरगी। एमपी मे 382 किलोमीटर पदयात्रा तय की जाएगी। उज्जैन और इंदौर संभाग में यात्रा का पड़ाव रहेगा। एमपी में कमलनाथ के सुपर विजन में यात्रा निकलेगी।

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’: मध्यप्रदेश में 16 दिन रहेगी यात्रा, 7 लोकसभा और 18 विधानसभा से गुजेरगी, 24 नवंबर को महाराष्ट्र से बुरहानपुर के रास्ते एमपी में करेंगे एंट्री

इससे पहले ये यात्रा महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर पर शुरू होनी थी। हालांकि बाद में इसमें संशोधित कर यात्रा को 7 सितंबर से करने का फैसला कांग्रेस ने लिया है। 2023 में होने वाले कई राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस यह यात्रा कर रही है। 2023 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने मांगी माफीः कहा- मेरे बयान से ‘ब्राह्मण देवता’ को ठेस पहुंची है तो माफी मांगता हूं, अपने आप को अपराधी महसूस कर रहा हूं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus