अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी चुनावी मोड पर आ गई है। कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर समय समय पर नेताओं के बयान सामने आते रहे हैं। कई बार सीएम फेस को लेकर पार्टी के भीतर ही अलग अलग बयान आने पर कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति और जनता में अच्छा संदेश नहीं गया था। पार्टी नेताओं को कई बार कहना पड़ा कि कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा कमलनाथ ही होंगे और उनके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। सीएम फेस की चर्चा पर विराम लगने के बाद पार्टी में भावी प्रत्याशी का एक नया ट्रेंड शुरू हो गया था। टिकिट के संभावित दावेदार खुद को भावी प्रत्याशी बताकर प्रचार करना शुरू कर दिए थे। ऐसे कार्यकर्ताओं के बयानबाजी और उनकी महत्वाकांक्षा पर भी पार्टी ने विराम लगा दिया है।
जानकारी के अनुसार खुद को भावी प्रत्याशी बताकर प्रचार करना कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अब भारी पड़ेगा। कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के नाम लेटर जारी किया है। लेटर में स्पष्ट कहा है कि खुद को भावी प्रत्याशी बताकर सोशल मीडिया और अन्य जगह पर प्रचार प्रसार बंद करें। जो भी ऐसे काम कर रहा है वो तत्काल ऐसा करना बंद करें। अगर ऐसे ही प्रचार-प्रसार किए गए तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्रवाई करेगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस तरह के कार्य करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
वहीं कांग्रेस के लेटर पर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस के लेटर पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा है कि नाथ @OfficeOfKNath, जी ये तो उचित नहीं है न कि आप स्वयं को भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रचारित करें और यदि आपके दल के कार्यकर्ता खुद को भावी प्रत्याशी लिखे तो आपको भारी पड़ रहा है। आप कार्यकर्ता को धमका रहे हो, ये बहुत नाइंसाफी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक