शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत कई कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने राजीव जी के सपनों को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

बुधवार को भोपाल में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न पूर्व पीएम स्व राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा के साथ भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह समेत कई नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: PM Modi के कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी डॉ मोहन सरकार: Bhopal के जंबूरी मैदान पहुंचे सीएम-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, निरीक्षण कर अफसरों को दिए ये निर्देश

पूर्व पीएम को याद करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि उन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी। हम सबको मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा। वहीं पीएम मोदी के भोपाल दौरे से पहले से सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष ने सवाल खड़े करते हुए प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया है।

ये भी पढ़ें: Amrit Bharat Station Yojana: देश के 103 अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार, PM Modi कल करेंगे उद्घाटन, मध्य प्रदेश के ये 6 रेलवे स्टेशन भी शामिल

उमंग सिंघार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं तो मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि उज्ज्वला योजना के सिलेंडर आज घरों की टाट पर रखे हुए हैं। चुनाव के पहले मध्य प्रदेश में लाडली बहनों को 3 हजार देने के पोस्टर लगे थे। वह 3 हजार आपकी सरकार कब दे रही है ? उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनावी वादे करने का काम करती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H