शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। आज कमलनाथ की अगुवाई में राजनीतिक मामलों की बैठक हुई, जो 2 घंटे से ज्यादा चली।

Corona update: बेटे के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, MP में मिले 46 नए मरीज

बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी रणनीति बनी। कांग्रेस लाड़ली बहना योजना का काउंटर प्लान तैयार करेगी। साथ ही सरकार की फ्लैगशिप योजना की कमियां जनता को बताएगी। कमलनाथ ने नेताओं को अपने प्रभाव वाले इलाकों मे दौरे बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में कर्नाटक चुनाव के बाद अगले महीने राहुल और प्रियंका की बड़ी जनसभा कराने की रणनीति भी बनी। इसी दौरान कांग्रेस अपना वचन पत्र जारी कर सकती है।

पानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट: भाई-बहन की लाठी-डंडों और लात घूसों से पिटाई, दोनों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बताया कि बैठक में कमलनाथ ने नेताओं से क्षेत्रवार जिम्मेदारी दिए जाने पर सहमति मांगी। सभी नेताओं ने कार्यक्षेत्र मिलने पर पूरी जिम्मेदारी निभाने का भरोसा दिया है। इस पर कमलनाथ ने कहा कि जल्द क्षेत्रवार नेताओं की जिम्मेदारी तय कर सूची जारी की जाएगी। जिसको जहां मिलेगी जिम्मेदारी वहां पर कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना संबंधित नेता की जिम्मेदारी होगी।

पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि कर्नाटक की तरह मध्यप्रदेश में भी चुनाव करीब आने तक बीजेपी के अंदर भगदड़ मचेगी।बीजेपी के कई नाराज नेता हमारे अलग-अलग नेताओं के संपर्क में है।

बदमाशों के हौसले बुलंद: पेट्रोल पंप में मारपीट करने वाले आरोपियों से पुलिस ने लगवाई उठक बैठक, आरोपियों का शहर में निकाला जुलूस

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की नई पहल

वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने नई पहल की है। बूथ कमेटी में राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश और जिला स्तर के नेता सदस्य होंगे। दरअसल, बूथ इकाई को मजबूत बनाने के लिए पार्टी ने यह नई गाइडलाइन जारी की है। हर स्तर के नेता अपने मतदाता वाले बूथ पर कमेटी के सदस्य होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus