हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि EC सरकार के इशारे पर फैसले लेती है। इसे लेकर कांग्रेस 13 अगस्त को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

मोहन भागवत ने इंदौर में माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र का किया शुभारंभ, RSS प्रमुख बोले- शिक्षा और स्वास्थ्य आम लोगों की पहुंच से बाहर

दरअसल, जीतू पटवारी कल इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में आयोजित ‘रक्षाबंधन उत्सव’ में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को मध्यप्रदेश में हुई कथित गड़बड़ियों और चुनावी अनियमितताओं का खुलासा किया जाएगा। जीतू पटवारी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान एक विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें बताया जाएगा कि किस तरह की ‘चोरी’ मध्यप्रदेश में हुई। 

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अभियान को जन-आंदोलन बनाने का किया आह्वान, बैठक में अधिकारियों को दिए ये निर्देश 

उन्होंने आरोप लगाया कि देश के लोकतंत्र और चुनावी व्यवस्था में 71 साल की यात्रा के बाद भी आज चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार यह महसूस हुआ है कि चुनाव आयोग सरकार के इशारों पर फैसले लेता है, जिससे चुनाव प्रणाली की विश्वसनीयता पर असर पड़ता है।

जमीन पर पड़े नोट, उस पर नाचते लड़के-लडकियां: क्लब में शराब के नशे में युवाओं ने उड़ाए 200 और 500 के नोट, ड्रग्स कांड के बाद भी नहीं थम रहा नाइट कल्चर

 पटवारी ने आरोप लगाया कि अगर चुनाव आयोग का रवैया इसी तरह रहा, तो यह जनता के भरोसे के साथ धोखा होगा। चुनाव आयोग का दायित्व है कि वह पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ काम करे, लेकिन हालिया घटनाओं से संदेह पैदा होता है। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी पहले ही देश के चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठा चुके हैं और अब आयोग को इस पर स्पष्ट स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों पर आयोग को चुप नहीं रहना चाहिए और जनता के भरोसे को बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H