अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली (old pension restoration) की मांग फिर से तेज हो गई है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में पेंशन महाकुंभ हुआ। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन (National Movement for Old Pension) के बैनर तले भोपाल में कर्मचारी (Employee) जुटे और एकजुट होकर पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग की। कर्मचारी भोपाल के भेल दशहरा मैदान में जुटे। महाकुंभ में प्रदेशभर से 1 लाख कर्मचारियों के जुटाने का दावा किया गया। मामले को लेकर अलग अलग कर्मचारी संगठन एकसाथ आये। ओपीएस (OPS) बहाल करने की मांग को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण कराया।
इधर पुरानी पेंशन बहाली और कर्मचारी की मांगों को कांग्रेस का समर्थन मिला है। कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने कहा- हम तो पहले ही साफ कर चुके है, हमारी सरकार आएगी तो पुरानी पेंशन योजना लाएगी। कहा कि- कांग्रेस शासित सारे राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है।
कमलनाथ पहले ही कह चुके कि वे तमाम कर्मचारी संगठन के साथ है। कर्मचारियों के हर आंदोलन और मांग को लेकर कांग्रेस साथ है। हमारी सरकार आते ही हम पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। बीजेपी हमेशा से कर्मचारियों का शोषण करती आयी है। सरकारी कर्मचारी बीजेपी सरकार में परेशान है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक