शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) 13 मार्च को राजभवन का घेराव (Raj Bhavan siege) करने जा रही है। लेकिन राजभवन घेराव की अब तक परमिशन नहीं मिली है। क्योंकि विधानसभा की कार्यवाही के चलते वहां धारा 144 लागू है। ऐसे में अनुमित मिलना संभव नहीं, लेकिन कांग्रेस जबरन प्रदर्शन कर सकती है।

प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह और मीडिया विभाग अध्यक्ष केके मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर राजधानी भोपाल में 13 मार्च को राजभवन का घेराव किया जाएगा। महंगाई, बेरोजगारी, अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग पर अत्याचार के साथ ही अदाणी जैसे मुद्दे लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा।

बीजेपी में ’70 प्लस’ फॉर्मूले पर सियासत: अभी ऐसा कोई मापदंड तैयार नहीं, कांग्रेस बोली- BJP पार्टी अवसरवादी नेताओं का दल

उन्होंने कहा कि अदाणी की वजह से देश में आर्थिक संकट गहरा गया है। देश में अविश्वास का माहौल है, राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति तक बात पहुंचाएंगे। इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल, सांसद विवेक तन्खा, कांग्रेस के सभी विधायक समेत तमाम दिग्गज नेता शामिल होंगे।

महिला पटवारी घूस लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा, नक्शा पास करने के लिए मांगी थी 12 हजार रुपए की रिश्वत

प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि सर्कुलर जारी कर और फोन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भोपाल बुलाया गया है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भोपाल आने के लिए कहा गया है। इस घेराव कार्यक्रम के तहत जवाहर चौक से पैदल मार्च निकालते हुए राजभवन पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus