शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस जिला अध्यक्षों की दिल्ली में बैठक होगी। तीन अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मीटिंग करेंगे। बैठक से पहले एमपी कांग्रेस जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देगी। मीटिंग में क्या बोलना है और क्या नहीं, इसके बारे में बताया जाएगा।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों को दिल्ली बुलाया गया है। गुजरात में होने वाले अधिवेशन से पहले राष्ट्रीय राजधानी में बैठक होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी बैठक लेंगे।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी का ‘गुरुमंत्र’: कांग्रेस को दोबारा से खड़ा करने में जुटे लोकसभा नेता प्रतिपक्ष, 13 राज्यों से आए 338 जिला अध्यक्षों को बीजेपी से मुकाबला करने का दिया मंत्र

इस मीटिंग से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देगी। जिसमें उनको ये बताया जाएगा कि प्रदेश में कितने बूथ हैं, कितने ब्लॉक अध्यक्ष हैं और इसके अलावा अगर राहुल गांधी के सामने बोलने का मौका मिला तो क्या कुछ कहना है। यानी ये कह सकते हैं एमपी कांग्रेस जिला अध्यक्षों को पहले से बताएगी की कि राहुल गांधी के सामने क्या कुछ बोलना है अपने मन का आलाकमान के सामने कुछ नहीं बोलना है।

ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: अब डंपर वाले माननीय…अफसर को निपटाने ऐसा प्लान…आलाकमान की बैठक से पहले जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग…सत्ताधारी दल के खुद को करीबी दिखाने में जुटे अधिकारी…

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों के कामकाज को लेकर एक फॉर्मेट भी तैयार किया है। हर 2 महीने में अपने काम की रिपोर्ट जिला अध्यक्षों को देनी होगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस से जिला अध्यक्षों को टास्क दिया है। टास्क रिपोर्ट एमपी कांग्रेस को भेजनी होगी। आपको बता दें कि दिल्ली ने 16 साल बाद जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H