पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली/धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की बरगवां नगर परिषद में अवैध वसूली को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों तरफ से जमकर पथराव किया गया। इधर निवाड़ी जिले में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और लात-घूसे चले। पुलिस ने दोनों ही घटना में मामला दर्ज कर लिया है।

अवैध वसूली को लेकर दो पक्षों में विवाद

सिंगरौली बरगवां नगर परिषद में अवैध वसूली का खेल जारी है। इसे लेकर आज दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से पथराव किया गया। जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि कई दिनों से शिकायत के बाद भी प्रशासन ने कोई एहतियाती कदम नहीं उठाए थे। जिसके चलते आज बवाल मच गया।

Exclusive: साइबर ठगों का नया कारनामा, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के हितग्राहियों को बना रहे निशाना, फोन पर जानकारी लेकर खातों से निकाल रहे राशि

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस का अमला पहुंचा। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों को समझाइश दी गई। वहीं पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया है और जांच में जुट गई है।

जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे

निवाड़ी जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर जमकर लाठी डंडे बरसाने लगे और लात-घूसे से जमकर मारपीट की। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के जोरा मोरा गांव है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी से हमला कर रहे है, वहीं एक व्यक्ति पत्थर उठाकर मारने की कोशिश कर रहा है, इस बीच एक महिला बीच बचाव करती दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

जनपद पंचायत CEO के साथ हाथापाई: आदिवासी युवक को जाति सूचक शब्द कहने पर हुआ विवाद, थाने पहुंचा मामला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus