शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में फिर से खतरे की घंटी बजनी शुरू हो गई है. कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर फैलने लगा है. राजधानी भोपाल समेत तमाम जिलों में केस बढ़ने लगे हैं. जिससे अब सावधानी बरतने की जरूरत है. कोविड गाइडलाइन की पालन करने की जरूरत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 262 सामने आए हैं.

MP VIDEO: उफनते नाले को पार करते समय बीच में फंसी स्कूल बस, आधे घंटे तक अटकी रहीं 50 बच्चों की सांसे, हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे मासूम

इंदौर में सबसे ज्यादा 116 कोरोना मरीज मिले हैं. भोपाल 67, जबलपुर 20, ग्वालियर 6, हरदा 7 और होशंगाबाद 9 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1514 पहुंच गई है. राहत की बात यह है कि आज कोरोना से 183 मरीज स्वस्थ हुए हैं. कोरोना की चौथी लहर ना आए, उसके लिए सावधानी बरतनी होगी.

पत्नी को VIDEO CALL कर फांसी पर झूल गया पति, पुलिस ने कुछ इस तरह बचाई जान, देखिए वीडियो

शहड़ोल जिले में एक दंपत्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 2 संक्रमितों को चिन्हांकित किया है. दोनों मरीज शहर के हैं. 5 दिन पहले जिले के बाहर से आए दंपत्ति ने सर्दी खासी होने की वजह से जांच कराया था. जिससे उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कोरोना व्यवस्था को नए सिरे से संवारने का काम शुरू कर दिया है.

बता दें कि बीते कुछ महीनों पहले तक कोरोना का ग्राफ गिर गया था. लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संसाधनों को फिर से शुरू कर दी है. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने टीकाकरण अभियान में पूरी ताकत झोंक दी थी. इसका बेहतर परिणाम भी देखने को मिला था. लेकिन संक्रमण दर में आई भारी गिरावट के बाद लोग टीकाकरण में लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus