कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। लंबे समय से टैक्स (tax) जमा ना करने वाले बड़े संस्थानों के खिलाफ अब ग्वालियर नगर निगम (Gwalior Municipal Corporation) सख्त अभियान चलाकर कार्रवाई रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम ने 7 करोड़ रुपए जलकर बकाया होने पर जीवाजी यूनिवर्सिटी का नल कनेक्शन काट दिया है। जिससे वहां पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। बता दें कि निगम ने 125 बड़े निजी और शासकीय बकायादारों की सूची तैयार की है। जिन पर जल्द कार्रवाई होगी।
दरअसल, नगर निगम ने जीवाजी यूनिवर्सिटी को 7 करोड़ की बकाया रकम वसूलने के लिए कई बार नोटिस जारी किए थे, लेकिन फिर भी टैक्स जमा नहीं किया, जिसके चलते नगर निगम ने जीवाजी यूनिवर्सिटी का नल कनेक्शन काट दिया है। वहीं अब पीएचई की सेल बाकी बड़े बकायेदारों के खिलाफ अनाउंसमेंट करवा दिया है। इन बड़े बकायेदारों को चेतावनी दी है कि जल्द ही अगर जलकर का रुपय जमा नहीं किया तो उनके कनेक्शन काटे जाएंगे।
MP: 1.15 करोड़ की शराब पर प्रशासन ने चलाया रोड रोलर, जानिए क्यों की गई कार्रवाई ?
125 संस्थानों की बनाई सूची
नगर निगम की PHE सेल ने शहर के 125 संस्थानों की सूची बनाई है। जिन पर जलकर का लगभग 7 करोड़ रुपए का भारी-भरकम बिल बकाया है। खास बात ये है कि इन बड़े बकायेदारों में ग्वालियर रेलवे स्टेशन, सिंधिया देवस्थान ट्रस्ट, जीवाजी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, सरकारी स्कूलों के प्राचार्य, कमांडेंट, पुलिस अधीक्षक, सेंट्रल जेल अधीक्षक शामिल हैं। कई नोटिस जारी करने के बाद भी इन संस्थानों ने जलकर का बकाया जमा नहीं कराया है, लिहाजा अब अंतिम अनाउंसमेंट कराया जा रहा है। इसके बाद भी जलकर का बकाया जमा न कराने वालो के खिलाफ नल कनेक्शन काटे जाने समेत अन्य सख्त कार्रवाई होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक