रणधीर परमार,छतरपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां आबकारी विभाग द्वारा 1 करोड़ 15 लाख रुपए कीमत की 3900 अंग्रेजी शराब की भारी बोतलों पर बुलडोजर चलवा कर नष्ट किया गया। ये कार्रवाई उन शराब की बोतलों पर की गई है जो शासकीय वेयरहाउस में एक्सपायरी डेट की हो गई थी। महोबा रोड स्थित हमा वेयर हाउस के बाहर यह कार्रवाई की गई है।

MP में आकाशीय बिजली की चपेट में आए दो किसानः एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती, 2 दिन और बारिश-ओलावृष्टि की संभावना

 मिली जानकारी के अनुसार इस शराब को पुलिस और आबकारी विभाग ने जप्त किया था। जिसकी संख्या 3900 पेटी थी। छतरपुर कलेक्टर के निर्देश पर SDM विनय द्विवेदी के साथ आबकारी DEO भीम राव,ADO हसन गोहिया,इंस्पेक्टर अजय वर्मा के सामने नष्टीकरण की कार्रवाई की गई।

New Education Policy: MP बोर्ड में जल्द लागू होगी नई शिक्षा नीति, विषय चुनने की मिलेगी आजादी, गणित का टेंशन होगा दूर, विदेशी भाषा का भी मिलेगा विकल्प

आबकारी अधिकारी बीआर वैद्य ने बताया कि इसमें बियर की और शराब बोतलें थी। जिसमें से बियर की बोतलों का एक्सपायरी डेट निकल चुका था, वहीं शराब की बोतलें बिना लेवल की थी, इसलिए नष्टीकरण की ये पूरी कार्रवाई की गई है। 

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus