अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh Board) में जल्द ही नई शिक्षा नीति (New Education Policy) लागू होगी। इसके तहत छात्रों को विषय (Subject) चुनने की आजादी मिलेगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) जल्द ही बड़ा बदलाव करने जा रहा है। स्टूडेंट्स को इसका फायदा आगामी सत्र से मिलेगा।

एमपी बोर्ड में नई शिक्षा नीति के तहत स्टूडेंट्स गणित और भौतिक विज्ञान के साथ संगीत भी पढ़ सकेंगे। छात्रों को दसवीं से ही विषय चुनने की आज़ादी मिलेगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल अगले सत्र से क्षेत्रीय भाषाओं के साथ जर्मन फ्रेंच और स्पेनिश भाषा चुनने का विकल्प देगा। जिससे अन्य देशों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को फायदा होगा।

MP में 10वीं बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक! साइंस का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, अधिकारी मौन, जिम्मेदार कौन ?

गणित का टेंशन होगा दूर

10वीं कक्षा के ऐसे छात्र जो आगे गणित विषय नहीं पढ़ना चाहते हैं, उन छात्रों के लिए आगामी सत्र से बड़ी सौगात मिलेगी। ऐसे स्टूडेंट्स के पास बेसिक मैथ का ऑप्शन होगा, जो छात्र गणित विषय लेकर आगे अध्ययन करना चाहते हैं, उनके लिए स्टेण्डर्ड गणित का विकल्प पहले की तरह उपलब्ध रहेगा।

MP में बोर्ड परीक्षा के बाद मूल्यांकन शुरू: गलत मूल्यांकन करने पर शिक्षकों पर लगेगा प्रति अंक 100 रुपए जुर्माना, 360 डिग्री रोटेट CCTV कैमरे से निगरानी, कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग

इसके अलावा कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स की वर्तमान समय की मांग के अनुसार कुछ अतिरिक्त विषय इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, इंटरप्रेन्योरशिप, लीगल स्टडीस, एप्लाइड मैथमेटिक्स के रूप में ले सकेंगे। हाईस्कूल के छात्रों के लिए भी जल्द ही अतिरिक्त विषय के रूप में ऐसे विषय होंगे। जिससे उन्हें हायर सेकेण्डरी में अपनी पसंद की फैकल्टी चुनने में मदद मिलेगी। अगर हाईस्कूल का छात्र चाहे तो वह वाणिज्य संकाय के विषय जैसे बुक कीपिंग, पेंटिंग, होम साइंस, कम्प्यूटर एप्लीकेशन जैसे विषय में से किसी एक सब्जेक्ट को चुन सकेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus