भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अन्तिम चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है। 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में वोटिंग जारी है। इनमें 5 नगर पालिक निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद शामिल हैं। पूरे प्रदेश में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। वहीं कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई हैं।

प्रदीप ठाकुर, देवास। मतदान के दौरान शहर के वार्ड क्रमांक 7 में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। कांग्रेस प्रत्याशी रियाज नागोरी और कुछ युवकों के बीच विवाद का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ युवक आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। विवाद किस बात को लेकर हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन पर भाजपा के पक्ष में काम करने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेताओं ने एसपी आशुतोष बागरी के निलंबन की मांग की अन्यथा की स्थिति में एसपी ऑफिस में धरना देने की चेतावनी दी है।
कांग्रेस की मानें तो चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रत्याशियों को थाने में बैठाया जा रहा है और भाजपा के प्रत्याशियों को मनमानी व फर्जी मतदान की छूट दी गई है। इसी बात को लेकर कांग्रेस विधायक राकेश मावई के साथ कांग्रेस नेताओं ने एसपी ऑफिस में हंगामा हुआ। कार्यकर्ताओं ने एसपी और कलेक्टर पर भाजपा के एजेंट की तरह काम करने के आरोप लगाए हैं।

अमित शर्मा, श्योपुर। नगरीय निकाय चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को एसडीएम नीरज शर्मा ने सख्त हिदायत दी है। कहा कि, अगर मतदान के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव या शांति भंग करने की कोशिश की गई तो उसकी खैर नहीं है। एसडीएम यहीं नहीं रुके और कहने लगे कि, गड़बड़ी करने वालों की न सिर्फ जमकर पिटाई होगी बल्कि उनके घर भी तोड़े जाएंगे। एसडीएम का यह बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मामला विजयपुर नगर के अति संवेदनशील मतदान केंद्र का है। जहां निकाय चुनाव दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया के दौरान मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे विजयपुर एसडीएम नीरज शर्मा ने मतदाताओं से शांति पूर्वक मतदान करने की अपील की। इसके बाद मतदान केंद्र के भीतर पहुंचकर प्रत्याशी और उनके एजेंटों को हिदायत दे डाली। एसडीएम ने कहा कि जरा भी गड़बड़ी की तो जमकर पीटा जाएगा और घर तोड़ दिए जाएंगे। विजयपुर इलाका संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए जाना जाता है। इस इलाके में मतदान के दौरान उपद्रव होने की संभावना बनी रहती है।

बता दें कि निकाय चुनाव के दूसरे चरण में विजयपुर नगर परिषद की 15 वार्डों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। विजयपुर में 19 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कई मतदान केंद्र अति संवेदनशील है। विजयपुर के 12028 मतदाता मतदान करके पार्षदों के भविष्य का फैसला करेंगे।

मुकेश सेन,टीकमगढ़। मतदान के दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह और भाजपा विधायक राकेश गिरी के बीच विवाद हुआ है। दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए। विधायक के भाई के चोटिल होने की खबर है। विवाद के दौरान पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया है। नगर के वार्ड नंबर-1 के मतदान केन्द्र की घटना है। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।

आकाशीय बिजली गिरने से दो भाइयों समेत 3 बच्चों की मौत, 5 घायल, सीएम शिवराज ने दुख जताते हुए मुआवजे का किया ऐलान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus