शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के 22 बच्चों को मौत देने वाले कोल्ड्रिफ कफ सीरप बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन के बाद अब एसआईटी (SIT) ने तमिलनाडु से केमिकल एनालिस्ट के महेश्वरी को गिरफ्तार किया है।
सिरप की कोई लैब टेस्टिंग हुई ही नहीं
जांच में निकल कर आया है कि इस कंपनी में लैब टेस्टिंग की जवाबदारी इसी केमिकल एनालिस्ट को थी जिसने बिना किसी जांच के सिरप को बाजार में भेज दिया। बेचे जाने वाले सिरप की कोई लैब टेस्टिंग हुई ही नहीं है। यह लब टेस्टिंग करने की जवाबदारी के माहेश्वरी की थी। यह लापरवाही सामने आने के बाद पुलिस ने इसको भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया और एसआईटी (SIT) की टीम इसको लेकर छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गई है।
भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण मामलाः मछली परिवार पर होगा बड़ा एक्शन, क्राइम ब्रांच ने फिर किया तलब
एसआईटी द्वारा केमिकल एनालिस्ट की रिपोर्ट मांगी गई थी लेकिन वह कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कर सका। गिरफ्तार व्यक्तियों में डॉक्टर प्रवीण सोनी, रंगनाथ, राजेश सोनी और रिटेलर सौरभ जैन के नाम शामिल हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें