संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले (Vidisha District) में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। आज सुबह करीब 11.30 बजे कुछ बदमाशों ने एक युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे आग (Fire) के हवाले कर दिया. इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया. युवक को इलाज के लिए विदिशा मेडिकल कॉलेज (Medical college) में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

दरअसल ये पूरा मामला कोतवाली थाने के पीछे का है. पीड़ित युवक की पहचान लोकेश छीपा बरईपुरा निवासी के रूप में हुई है. करीब 11.30 बजे लोकश को कुछ अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंचे दोस्त प्रिंस राजपूत ने नाले में कूदकर आग बुझाने में सफल रहा. इस घटना में लोकेश बुरी तरह से झुलस गया. पीड़ित को दोस्त ने तत्काल विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

Read More: MP में बदमाशों का आतंकः सिंगरौली महाशिवरात्रि मेले में चाकूबाजी से एक मौत, तीन घायल, नीमच में भजन संध्या में डांसरों ने फुहड़ता की सीमा की पार, वीडियो वायरल

इस मामले में कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि मामला सामने आने के बाद कार्रवाई की जा रही है. वहीं पीड़ित युवक के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है.

Read More: शिवयात्रा पर हमला! DJ बजाने को लेकर दो समुदाय में विवाद, शोभायात्रा की झांसी का माइक-साउंड सिस्टम तोड़ने का आरोप, थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus