एन.के.भटेले, भिंड। जिले के ऊमरी कस्बे में एक सराफा व्यापारी से उसके घर के बाहर ही न सिर्फ गहनों से भरा बैग बदमाशों ने लूटा बल्कि लूट के बाद गोली मारकर उसकी हत्या भी कर दी। आरोपी वारदात के बाद से फरार है। वारदात के पहले बिजली गुल होने और तत्काल बाद बिजली आने से कई सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक ऊमरी कस्बे के रहने वाले सराफा व्यापारी मदनमोहन सोनी महज 200 मीटर की दूर स्थित दुकान बंदकर घर पहुंचे तो ताला खोलने से पहले ही बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और गहनों के बैग की लूट कर उनकी हत्या कर दी। मृतक के परिजन ने बताया वह घर में अकेले रहते थे। उनका पूरा परिवार भिंड शहर में रहता है। वे रोज की तरह ही शुक्रवार देर शाम अपनी सोने चांदी की दुकान को बंद कर घर के लिए निकले थे, जैसे ही घर के दरवाजे पर पहुंचे उसी समय आसपास की लाइट बंद होने से अंधेरा हो गया और दो बदमाशों ने उनके हाथ से गहनों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। बैग में करीब 7 लाख के गहनों के साथ ही करीब डेढ़ लाख रुपए नकदी भी थी। व्यापारी के विरोध करने पर बदमाश सफल नहीं हुए तो फायरिंग कर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़ेंः कार सवार किसान से लूटः बाइक सवार बदमाशों ने दिया अंजाम, वारदात के बाद चोरी की बाइक छोड़ भागे लुटेरे

मृतक सराफा व्यापारी के बेटे प्रदीप ने बताया कि उनके पिता ने गले में कुछ जेवर पहन रखे थे बदमाश उसे भी बैग के साथ लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पूरे मोहल्ले में अंधेरा होने के बाद इस हत्या के पीछे सोची समझी साजिश हो सकती है। बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे थे और आने से पहले लाइट का अचानक जाना, बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद बिजली कर दोबारा आना संदेहास्पद है। वहीं इस लूट और हत्या के संबंध में उपनिरीक्षक एमएस परिहार का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है।

इसे भी पढ़ेंः नाबालिग से रेपः 17 साल की नाबालिग से होटल में दुष्कर्म और जबरन भरी मांग, फोटो किया वायरल, FIR

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus