हेमंत शर्मा, मनोज उपाध्याय, इंदौर/मुरैना।मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। सीएम शिवराज मामा द्वारा गुंडा बदमाशों के घरों पर बुलडोजर चलाने के बाद भी आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला इंदौर शहर का है जहां बाइक टकराने पर बीच सड़क जमकर मारपीट हो गई। वहीं दूसरा मामला मुरैना जिले का है जहां चुनावी रंजिश को लेकर युवक को गोली मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार एमजी रोड थाना क्षेत्र के रामबाग चौराहे पर दो युवकों की बाइक सवारों ने जमकर पिटाई कर दी। गाड़ी टकराने को लेकर पहले विवाद हुआ, इसके बाद बाइक सवारों ने बुरी तरह युवकों की पिटाई कर दी। वारदात के बाद युवक मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मारपीट करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है। वायरल वीडियो से बदमाश युवकों की पहचान की जा रही है।

मुरैना जिले में चुनावी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मारने से सनसनी फैल गई। गोलीबारी से घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार सरायछोला थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरई का मामला है। जहां आरोपी बलबीर गुर्जर ने अशोक गुर्जर को गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि सरपंच चुनाव को लेकर दोनों के बीच रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने गोली मार दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

Read More: श्रद्धा हत्याकांड के बाद एमपी में लव जिहाद सर्चिंग अभियानः बजरंग दल ने होटल, कैफे में दी दबिश, इधर 10 तोला सोना और 5 लाख नकदी पार, चोरी की वारदात CCTV में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus